ETV Bharat / international

महिलाओं के पहनावे को लेकर इमरान खान के विवादास्पद बयान की हर तरफ निंदा - महिलाओं को लेकर इमरान खान

पाकिस्तान में बलात्कार के बढ़ते मामलों के बीच महिलाओं के पहनावे पर विवादास्पद बयान को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan ) विपक्षी महिला सांसदों के निशाने पर आ गये हैं. दरअसल, पाक प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर कोई महिला बहुत कम कपड़े पहन रही है तो इसका असर होगा, इसका पुरुषों पर असर होगा, जब तक कि वे रोबोट नहीं हैं. मेरा मतलब है कि यह सामान्य समझ की बात है.

इमरान खान
इमरान खान
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 3:20 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में बलात्कार के बढ़ते मामलों के बीच महिलाओं के पहनावे पर विवादास्पद बयान को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan ) विपक्षी महिला सांसदों के निशाने पर आ गये हैं.

एचबीओ को हाल में दिये साक्षात्कार में खान से पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि महिलाओं के पहनावे की वजह से बलात्कार की घटनाएं होती हैं, इसके जवाब में पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोई महिला बहुत कम कपड़े पहन रही है तो इसका असर होगा, इसका पुरुषों पर असर होगा, जब तक कि वे रोबोट नहीं हैं. मेरा मतलब है कि यह सामान्य समझ की बात है.

खान (68) के जवाब से सन्न रह गये साक्षात्कारकर्ता जोनाथन स्वैन ने अपना सवाल दूसरे तरीके से पूछा, लेकिन क्या इससे वास्तव में यौन हिंसा के कृत्यों को उकसावा मिलता है?

अपने रुख पर कायम खान ने कहा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे समाज में रहते हैं. अगर किसी समाज में लोगों ने ऐसी चीजें नहीं देखी हैं तो इसका असर होगा. आपके जैसे समाज में शायद असर नहीं पड़े. यह सांस्कृतिक साम्राज्यवाद है. जो भी हमारी संस्कृति में है, उसे अन्य सभी को स्वीकार करना चाहिए.

खान के विवादास्पद बयान की निंदा करते हुए विपक्षी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) की सीनेटर शेरी रहमान(Senator Sherry Rehman) ने ट्वीट किया, 'चाहे हमारे कानून हों या मजहब हो, बिल्कुल साफ है कि महिलाओं के लिए सम्मान की सामने वाली की जिम्मेदारी होती है. किसी को महिलाओं को हिंसा, बलात्कार या महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराने का या वे क्या पहनें, ये बताने का अधिकार नहीं है. हमारे प्रधानमंत्री ऐसा कर रहे हैं, इससे हैरान हूं.'

उन्होंने कहा कि इमरान खान ऐसा कहकर महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले और उनका दमन करने वालों की हरकतों को जायज ठहरा रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह बयान अत्यंत गैरजिम्मेदाराना और निंदनीय है.

सिंध की महिला विकास मंत्री शहला रजा (Sindh Minister for Women Development Shehla Raza) ने कहा कि प्रधानमंत्री को 'महिलाओं पर नजर रखने' के बजाय देश के सामने मौजूद मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में अमेरिकी सैन्य ठिकानों की इजाजत नहीं देंगे: इमरान खान

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने ट्वीट करके खान के बयान की निंदा की.

बाद में सत्तारूढ़ तहरीक ए इंसाफ की ओर से जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री जरताज गुल (er of State for Climate Change Zartaj Gul ) और पार्टी सांसद मलीका अली बुखारी तथा कंवल शौजाब ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन बुलाकार कहा कि खान के बयानों को गलत तरह से पेश किया गया है.

(पीटीआई भाषा)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में बलात्कार के बढ़ते मामलों के बीच महिलाओं के पहनावे पर विवादास्पद बयान को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan ) विपक्षी महिला सांसदों के निशाने पर आ गये हैं.

एचबीओ को हाल में दिये साक्षात्कार में खान से पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि महिलाओं के पहनावे की वजह से बलात्कार की घटनाएं होती हैं, इसके जवाब में पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोई महिला बहुत कम कपड़े पहन रही है तो इसका असर होगा, इसका पुरुषों पर असर होगा, जब तक कि वे रोबोट नहीं हैं. मेरा मतलब है कि यह सामान्य समझ की बात है.

खान (68) के जवाब से सन्न रह गये साक्षात्कारकर्ता जोनाथन स्वैन ने अपना सवाल दूसरे तरीके से पूछा, लेकिन क्या इससे वास्तव में यौन हिंसा के कृत्यों को उकसावा मिलता है?

अपने रुख पर कायम खान ने कहा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे समाज में रहते हैं. अगर किसी समाज में लोगों ने ऐसी चीजें नहीं देखी हैं तो इसका असर होगा. आपके जैसे समाज में शायद असर नहीं पड़े. यह सांस्कृतिक साम्राज्यवाद है. जो भी हमारी संस्कृति में है, उसे अन्य सभी को स्वीकार करना चाहिए.

खान के विवादास्पद बयान की निंदा करते हुए विपक्षी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) की सीनेटर शेरी रहमान(Senator Sherry Rehman) ने ट्वीट किया, 'चाहे हमारे कानून हों या मजहब हो, बिल्कुल साफ है कि महिलाओं के लिए सम्मान की सामने वाली की जिम्मेदारी होती है. किसी को महिलाओं को हिंसा, बलात्कार या महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराने का या वे क्या पहनें, ये बताने का अधिकार नहीं है. हमारे प्रधानमंत्री ऐसा कर रहे हैं, इससे हैरान हूं.'

उन्होंने कहा कि इमरान खान ऐसा कहकर महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले और उनका दमन करने वालों की हरकतों को जायज ठहरा रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह बयान अत्यंत गैरजिम्मेदाराना और निंदनीय है.

सिंध की महिला विकास मंत्री शहला रजा (Sindh Minister for Women Development Shehla Raza) ने कहा कि प्रधानमंत्री को 'महिलाओं पर नजर रखने' के बजाय देश के सामने मौजूद मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में अमेरिकी सैन्य ठिकानों की इजाजत नहीं देंगे: इमरान खान

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने ट्वीट करके खान के बयान की निंदा की.

बाद में सत्तारूढ़ तहरीक ए इंसाफ की ओर से जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री जरताज गुल (er of State for Climate Change Zartaj Gul ) और पार्टी सांसद मलीका अली बुखारी तथा कंवल शौजाब ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन बुलाकार कहा कि खान के बयानों को गलत तरह से पेश किया गया है.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.