इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विशेष स्वयंसेवी बल की घोषणा की. पाक में इस संक्रमण के मामलों की संख्या 1,298 हो गई है.
कोरोना वायरस पर राष्ट्रीय कोर समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में खान ने कहा कि विशेष स्वयंसेवी बल कोरोना रिलीफ टाइगर फोर्स का पंजीकरण 31मार्च को शुरू होगा.
उन्होंने कहा, 'यह बल अनेक क्षेत्रों में गरीब और जरूरतमंदों की पहचान करेगा और सरकार सीधे उनकी मदद करेगी. यह बल उन लोगों को भोजन भी पहुंचाएगा जो लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर नहीं निकल सकते.'
पाकिस्तान ने चीन से चिकित्सा सामग्री प्राप्त करने के लिए उससे लगी अपनी सीमा शुक्रवार को एक दिन के खोल दी.
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से अब तक करीब 1,298 लोग संक्रमित हुए हैं.
ताजा आंकड़ों के अनुसार सिंध प्रांत में सर्वाधिक 440 संक्रमित लोग हैं. इसके अलावा पंजाब में 419, खैबर पख्तूनख्वा में 176, बलूचिस्तान में 131, गिलगिट बाल्टिस्तान में 103, इस्लामाबाद में 27 और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में दो संक्रमित व्यक्ति हैं.
कोरोना : पाक राष्ट्रपति का धर्म गुरुओं से आग्रह- नमाज के लिए लोगों को एकत्र न होने दें
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नौ रोगियों की मौत हो चुकी है, जबकि 23 स्वस्थ हो गए हैं और सात की हालत नाजुक है.