बिश्केक: पाक पीएम इमरान खान को राजनयिक प्रोटोकॉल तोड़ने की मानो आदत लग गई है. इस बार उन्हे किर्गिस्तान में आयोजित शंघाई सहयोग संगठ के शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान ऐसा करते देखा गया.
इस हरकत का वीडियो भी किसी और ने नहीं, बल्की उनकी अपनी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो साफ देखा जा सकता है कि बैठक में भाग लेने वाले सभी नेता अपनी कुर्सी के आगे खड़े हैं. वहीं दूसरी ओर सब कुछ से बेखबर पाक पीएम बैठे हुए हैं. उन्होंने खड़े होने की जहमत भी नहीं उठाई.
आपको बता दें कि प्रोटोकॉल के तहत नाम पुकारे जाने पर सभी अतिथि जब तक अपनी कुर्सी तक नहीं पहुंच जाते, वहां मौजूद सभी लोगों को खड़े रहना होता है, लेकिन गैर जिम्मेदाराना अंदाज में कुर्सी तक पहुंच कर इमरान बैठ गए. उनका नाम पुकारे जाने पर एक बार कुर्सी से खड़े होकर वे झुक कर सलाम करते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: बिश्केक: SCO में नेताओं का फोटो सेशन, मोदी ने इमरान से बनाए रखी दूरी
इमरान खान के लिए ऐसा करना कोई नई बात नहीं है. इसी महीने की शुरुआत में खान ने सऊदी अरब में आयोजित ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (OIC) के 14वें शिखर सम्मेलन में राजनयिक प्रोटोकॉल तोड़ा था. उस समय सऊदी अरब के सुल्तान सलमान बिन अब्दुलअजीज से सम्मेलन से इतर मुलाकात के दौरान इमरान खान ने सुल्तान के दोभाषिये से कुछ कहा और उनकी बात का अनुवाद किए जाने से पहले ही वहां से चल दिए, जिसकी वजह से सुल्तान अकेले खड़े रह गए.
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन भारत भी भाग ले रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिश्केक में हैं.