काबुल: अफगानिस्तान में सरकारी कर्मचारियों को ले जा रही एक बस में आईईडी धमाका हुआ है. इस धमाके में 10 कर्मचारी घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 7.45 बजे काबुल के पास बाराकी में एक बस में बम धमाका हुआ. आईईडी बम मिनी बस में लगाया गया था. इस बस में हज और धार्मिक मामलों के मंत्रायल के कर्माचारी सवार थे. इस हमले में 10 कर्मचारी घायल हो गए.
मौके पर पहुंचकर सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है. किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
पढ़ें-काबुल में अंतर्राष्ट्रीय सहायता समूह पर हमला, 14 की मौत
वहीं, रविवार रात काबुल के कार्ट ए साखी क्षेत्र में एक अनजान युवक ने गोलीबारी कर एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या कर दी.
बता दें, अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान और इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों के कारण देश में राजनीतिक, सामाजिक और सुरक्षा स्थितियां प्रभावित और अस्थिर हैं. बीते 10 दिनों में काबुल में 10 पुलिस अधिकारियों की जान जा चुकी है.