बेरूत : यहां विध्वंसक धमाके के बाद लेबनान की सूचना मंत्री मनल अब्दुल समद ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब सत्ताधीशों के प्रति जनाक्रोश बढ़ रहा है, क्योंकि सत्ताधारी वर्ग को कुप्रबंधन एवं भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. माना जा रहा है कि लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए धमाके के पीछे भ्रष्टाचार ही प्रमुख वजह है.
सूचना मंत्री मनल अब्दुल समद ने अपने त्यागपत्र में कहा कि बदलाव 'संभव' नहीं हुआ और उन्हें लेबनान की जनता की आकांक्षाएं पूरी नहीं कर पाने का अफसोस है.
ऐसी खबर है कि लेबनान के पर्यावरण मंत्री भी इस्तीफा दे सकते हैं. इससे चुनौतियों से घिरे प्रधानमंत्री हसन दियाब की परेशानियां बढ़ सकती हैं. दियाब ने जनवरी में ही कमान संभाली थी और तभी से वह संकटों से जूझ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- लेबनान की राजधानी बेरूत में विस्फोट, 73 लोगों की मौत, 3000 से अधिक घायल
उल्लेखनीय है कि चार अगस्त को बेरूत में सैकड़ों टन विस्फोटक सामग्री में हुए विस्फोट में कम से कम 160 लोग मारे गए थे और करीब 6,000 घायल हुए थे. इस विस्फोट में सैकड़ों इमारतें भी तबाह हो गई थीं.