ETV Bharat / international

यमन के अदन में मिसाइल हमला, 49 लोगों की मौत - world news

यमन के दक्षिणी बंदरगाह शहर में अदन में हुए मिसाइल हमले में तकरीबन 49 लोग मारे गये है. इसके अलावा दर्जनों घायल हुए है. पढ़ें पूरी खबर....

घटना स्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 9:22 PM IST

अदनः यमन के दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन में सेना के एक शिविर पर हुए मिसाइल हमले में 49 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. यमन के स्वास्थ्य अधिकारी और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि गुरुवार को मिसाइल उस समय शिविर पर आ गिरी जब परेड हो रही थी. देश के हैती विद्रोहियों की वेबसाइट पर प्रवक्ता येहिया सरिया के हवाले से कहा गया कि विद्रोहियों ने संयुक्त अरब अमीरात समर्थक बलों पर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी.

etv bharat
यमन हमले में 49 लोगों की मौत

अदन के पड़ोस में स्थित बेरिका में परेड आयोजित की जा रही थी.

अधिकारियों ने परेड में हताहत होने वालों की संख्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इनमें कई कमांडर शामिल है.

पढ़ेंःपाक ने भारतीय जासूस को गिरफ्तार करने का दावा किया

उधर, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्देल दयाम अहमद ने बताया कि विस्फोटकों से लदी एक कार, एक बस और तीन मोटरसाइकिलों ने सुबह लाइनअप के दौरान एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया, जिसमें 11 लोग मारे गए थे.

यमन अधिकारियों और चश्मदीदों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट से लदी कार अदन के एक पुलिस थाने में घुसा दी, जिसमें तीन पुलिस कर्मी मारे गए.

उन्होंने बताया कि उमर अल-मुख्तार में गुरुवार को हुए हमले में करीब 20 लोग घायल हो गए.

अदनः यमन के दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन में सेना के एक शिविर पर हुए मिसाइल हमले में 49 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. यमन के स्वास्थ्य अधिकारी और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि गुरुवार को मिसाइल उस समय शिविर पर आ गिरी जब परेड हो रही थी. देश के हैती विद्रोहियों की वेबसाइट पर प्रवक्ता येहिया सरिया के हवाले से कहा गया कि विद्रोहियों ने संयुक्त अरब अमीरात समर्थक बलों पर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी.

etv bharat
यमन हमले में 49 लोगों की मौत

अदन के पड़ोस में स्थित बेरिका में परेड आयोजित की जा रही थी.

अधिकारियों ने परेड में हताहत होने वालों की संख्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इनमें कई कमांडर शामिल है.

पढ़ेंःपाक ने भारतीय जासूस को गिरफ्तार करने का दावा किया

उधर, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्देल दयाम अहमद ने बताया कि विस्फोटकों से लदी एक कार, एक बस और तीन मोटरसाइकिलों ने सुबह लाइनअप के दौरान एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया, जिसमें 11 लोग मारे गए थे.

यमन अधिकारियों और चश्मदीदों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट से लदी कार अदन के एक पुलिस थाने में घुसा दी, जिसमें तीन पुलिस कर्मी मारे गए.

उन्होंने बताया कि उमर अल-मुख्तार में गुरुवार को हुए हमले में करीब 20 लोग घायल हो गए.

ZCZC
PRI GEN INT
.ADEN FGN19
YEMEN-2NDLD ATTACK
Yemen official says 40 killed in Aden attacks
         Aden, Aug 1 (AP) A Yemen health official and witnesses say at least 40 people have been killed and dozens wounded in a missile attack and coordinated suicide bombings in the southern port city of Aden.
         The official says the missile struck a military parade underway Thursday in Aden, the temporary seat of the UN-recognised Yemeni government. They spoke on condition of anonymity as they were not authorized to talk to reporters.
         The website of the country's Houthi rebels quoted spokesman Brig. Gen. Yehia Sarea as saying the rebels fired a ballistic missile at forces loyal to the United Arab Emirates, a member of the Saudi-led coalition fighting the Iran-backed Houthis since 2015.
         The parade was taking place in Aden's neighborhood of Breiqa. The official didn't give a breakdown for the casualties at the parade but said several commanders were among the casualties.
         Abdel Dayem Ahmed, a senior police official told The Associated Press that 11 were killed earlier in the day when an explosives-laden car, a bus and three motorcycles targeted a police station during a morning lineup.
         Yemeni officials and witnesses say a suicide bomber rammed his explosives-laden car into a police station in the southern city of Aden, killing at least three policemen.
         They say the attack took place on Thursday in the city's Omar al-Mokhtar neighborhood and that at least 20 people were wounded, including three civilians.
         The bomber drove into the police station's gates shortly before the morning police lineup at the before the start of the workday.
         The officials spoke on condition of anonymity because they weren't authorized to talk to reporters and the witnesses declined to identify themselves for fear of reprisals.
         Aden is the seat of Yemen's internationally recognized government, which has been at war with the rebel Houthis who control the capital, Sanaa, and most of the country's north. (AP)
ZH
ZH
ZH
08011427
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.