ETV Bharat / international

हांगकांग के निवासियों का देश में स्वागत : अमेरिकी अधिकारी - हांगकांग के निवासियों का देश में स्वागत

अमेरिका ने हांगकांग से आने वाले लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की है और जल्द ही ब्रिटेन भी ऐसा ही करेगा. एक चीनी समाचार पत्र ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन के हवाले से यह बात कही है.

HK residents in USA
हांगकांग का झंडा
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 7:36 PM IST

हांगकांग : अमेरिकी अधिकारियों ने हांगकांग के निवासियों का अमेरिका में स्वागत किया है. अधिकारियों ने अपने बयान में कहा कि बीजिंग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के पारित होने के बाद जो लोग अमेरिका आना चाहते हैं उनका स्वागत है.

चीन के एक समाचार पत्र के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन ने कहा था कि जिनजियांग में उइगरों का नरसंहार हो रहा है. उन्होंने ताइवान से भी चीनी काम्यूनिस्ट पार्टी के खिलाफ तैयार रहने को कहा है.

समाचार पत्र ने ओब्रायन के हवाले से कहा कि जो भी लोग हांगकांग में रहे हैं और वहां समय बिताया है, वह वहां के हालातों के बारे में जानते हैं. समाचार पत्र के मुताबिक अमेरिका ने हांगकांग से आने वाले लोगों के लिए विशेष प्रावधानों की घोषणा की है. ऐसा ही कुछ ब्रिटेन भी करने वाला है.

पढ़ें-चीन के दूत ने हांगकांग के लोगों को शरण देने के संबंध में कनाडा को दी चेतावनी

इसपर चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि झिंजियांग में जो हो रहा है वह चीन का आंतरिक मसला है. उइगरों पर हो रहे अत्याचारों के आरोपों को नकारते हुए मंत्रालय ने कहा कि यह सब अफावाहें हैं, जिसे चीन की छवि को धूमिल करने के लिए उड़ाया जा रहा है.

ओब्रायन ने अपने बयान में यह भी कहा कि चीन अमेरिका के लिए चुनौती है. उन्होंने कहा कि चीन उनका दुश्मन नहीं है, लेकिन शी जिनपिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को भी कहा था. उन्होंने कहा कि ताइवान को सुरक्षा और मजबूत करने की जरूरत है. समाचार पत्र में ट्रंप द्वारा ताइवान को सैन्य उपकरण बेचने के प्रस्तावों के बारे में भी जिक्र था.

हांगकांग में बीते वर्ष से ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनों को रोकने के लिए लाए गए सुरक्षा कानून के आने बाद प्रदर्शन और तेज हो गए हैं.

हांगकांग : अमेरिकी अधिकारियों ने हांगकांग के निवासियों का अमेरिका में स्वागत किया है. अधिकारियों ने अपने बयान में कहा कि बीजिंग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के पारित होने के बाद जो लोग अमेरिका आना चाहते हैं उनका स्वागत है.

चीन के एक समाचार पत्र के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन ने कहा था कि जिनजियांग में उइगरों का नरसंहार हो रहा है. उन्होंने ताइवान से भी चीनी काम्यूनिस्ट पार्टी के खिलाफ तैयार रहने को कहा है.

समाचार पत्र ने ओब्रायन के हवाले से कहा कि जो भी लोग हांगकांग में रहे हैं और वहां समय बिताया है, वह वहां के हालातों के बारे में जानते हैं. समाचार पत्र के मुताबिक अमेरिका ने हांगकांग से आने वाले लोगों के लिए विशेष प्रावधानों की घोषणा की है. ऐसा ही कुछ ब्रिटेन भी करने वाला है.

पढ़ें-चीन के दूत ने हांगकांग के लोगों को शरण देने के संबंध में कनाडा को दी चेतावनी

इसपर चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि झिंजियांग में जो हो रहा है वह चीन का आंतरिक मसला है. उइगरों पर हो रहे अत्याचारों के आरोपों को नकारते हुए मंत्रालय ने कहा कि यह सब अफावाहें हैं, जिसे चीन की छवि को धूमिल करने के लिए उड़ाया जा रहा है.

ओब्रायन ने अपने बयान में यह भी कहा कि चीन अमेरिका के लिए चुनौती है. उन्होंने कहा कि चीन उनका दुश्मन नहीं है, लेकिन शी जिनपिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को भी कहा था. उन्होंने कहा कि ताइवान को सुरक्षा और मजबूत करने की जरूरत है. समाचार पत्र में ट्रंप द्वारा ताइवान को सैन्य उपकरण बेचने के प्रस्तावों के बारे में भी जिक्र था.

हांगकांग में बीते वर्ष से ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनों को रोकने के लिए लाए गए सुरक्षा कानून के आने बाद प्रदर्शन और तेज हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.