ETV Bharat / international

हांगकांग में हिंसक हुआ प्रदर्शन 36 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 26, 2019, 11:18 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:27 AM IST

हांगकांग में लगातार हो रहे प्रदर्शन ने हिंसक रुप ले लिया है. प्रदर्शन हिंसक होने के बाद 36 लोगों को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया गया है..पढे़ं पूरी खबर

हांगकांग में हिंसक हुआ प्रदर्शन 36 लोग गिरफ्तार

हांगकांग: हांगकांग में प्रदर्शनकारियों की ओर से अधिकारियों पर लाठियों और लोहे की छड़ों से हमले किए जाने के बाद प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक प्रस्तावित प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों का दायरा हाल ही में तब और व्यापक हो गया जब लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के जरिये बीजिंग समर्थक सरकार को इसमें निशाना बनाया जाने लगा.

बता दें कि प्रदर्शनकारी पिछले तीन महीनों से सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं और इस दौरान कई बार उनके प्रदर्शन ने हिंसक रुख भी अख्तियार किया. सुएन वान जिले में एक निकटवर्ती खेल स्टेडियम में रविवार को प्रदर्शनकारियों की एक रैली हुई. बारिश के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने इस रैली में हिस्सा लिया.

वहीं कट्टरपंथी प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने पुलिस को रोकने के लिए सड़क पर अस्थायी अवरोधक लगा दिए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए चेतावनी के तौर पर पहले झंडे दिखाए और फिर आंसू गैस के गोले छोड़े.
साथ ही पुलिस ने सड़कों पर पानी की बौछार करने वाले वाहन भी दौड़ाए. इस दौरान संकेतों के जरिये प्रदर्शनकारियों को यह चेतावनी दी गई कि अगर वे नहीं हटेंगे तो जेट विमानों की तैनाती की जाएगी. इसके जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस के साथ उनकी हिंसक झड़प हुई.

पढ़ें: हांगकांग में नहीं रुक रहा प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प

टीवी फुटेज में दिखाया गया कि पानी की धार छोड़ी गई. लेकिन यह शायद चेतावनी या परीक्षण के लिए था क्योंकि पानी की धार प्रदर्शनकारियों तक नहीं पहुंची. लाठियां और लोहे की छड़ें लिए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने अधिकारियों को सड़कों पर दौड़ाया जिसके बाद अधिकारियों ने अपने बचाव के लिए हाथों में शील्ड (बचाव कवच) ले लीं.

हांगकांग में हिंसक हुआ प्रदर्शन 36 लोग गिरफ्तार

पढ़ें: हांगकांग में हाईस्कूल के छात्रों का विरोध प्रदर्शन

पुलिस ने बताया कि एक अधिकारी जमीन पर गिर पड़ा. प्रदर्शनकारियों से गिरने के बाद उसने अपनी पिस्तौलें निकाल लीं और चेतावनी स्वरूप गोली चलाई. पुलिस ने बताया कि गैरकानूनी तरीके से एकत्रित होने, आक्रामक हथियार रखने और पुलिस अधिकारियों पर हमला करने के मामले में उन्होंने 12 वर्षीय एक बच्चे सहित 36 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि 'बड़े पैमाने पर गड़बड़ी' की स्थिति में सिर्फ निगरानी कैमरों और कई नोजलों से युक्त वाहनों का इस्तेमाल किया गया.

प्रदर्शनकारियों द्वारा खास तौर पर इस्तेमाल किये जाने की वजह से हांगकांग की मेट्रो सेवा-एमटीआर- को कुछ जगहों पर बंद कर दिया गया था. कुछ प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने उनके शांतिपूर्ण आंदोलन का जवाब नहीं दिया इसलिए उन्हें हिंसक रुख अपनाना पड़ा.

हांगकांग: हांगकांग में प्रदर्शनकारियों की ओर से अधिकारियों पर लाठियों और लोहे की छड़ों से हमले किए जाने के बाद प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक प्रस्तावित प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों का दायरा हाल ही में तब और व्यापक हो गया जब लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के जरिये बीजिंग समर्थक सरकार को इसमें निशाना बनाया जाने लगा.

बता दें कि प्रदर्शनकारी पिछले तीन महीनों से सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं और इस दौरान कई बार उनके प्रदर्शन ने हिंसक रुख भी अख्तियार किया. सुएन वान जिले में एक निकटवर्ती खेल स्टेडियम में रविवार को प्रदर्शनकारियों की एक रैली हुई. बारिश के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने इस रैली में हिस्सा लिया.

वहीं कट्टरपंथी प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने पुलिस को रोकने के लिए सड़क पर अस्थायी अवरोधक लगा दिए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए चेतावनी के तौर पर पहले झंडे दिखाए और फिर आंसू गैस के गोले छोड़े.
साथ ही पुलिस ने सड़कों पर पानी की बौछार करने वाले वाहन भी दौड़ाए. इस दौरान संकेतों के जरिये प्रदर्शनकारियों को यह चेतावनी दी गई कि अगर वे नहीं हटेंगे तो जेट विमानों की तैनाती की जाएगी. इसके जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस के साथ उनकी हिंसक झड़प हुई.

पढ़ें: हांगकांग में नहीं रुक रहा प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प

टीवी फुटेज में दिखाया गया कि पानी की धार छोड़ी गई. लेकिन यह शायद चेतावनी या परीक्षण के लिए था क्योंकि पानी की धार प्रदर्शनकारियों तक नहीं पहुंची. लाठियां और लोहे की छड़ें लिए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने अधिकारियों को सड़कों पर दौड़ाया जिसके बाद अधिकारियों ने अपने बचाव के लिए हाथों में शील्ड (बचाव कवच) ले लीं.

हांगकांग में हिंसक हुआ प्रदर्शन 36 लोग गिरफ्तार

पढ़ें: हांगकांग में हाईस्कूल के छात्रों का विरोध प्रदर्शन

पुलिस ने बताया कि एक अधिकारी जमीन पर गिर पड़ा. प्रदर्शनकारियों से गिरने के बाद उसने अपनी पिस्तौलें निकाल लीं और चेतावनी स्वरूप गोली चलाई. पुलिस ने बताया कि गैरकानूनी तरीके से एकत्रित होने, आक्रामक हथियार रखने और पुलिस अधिकारियों पर हमला करने के मामले में उन्होंने 12 वर्षीय एक बच्चे सहित 36 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि 'बड़े पैमाने पर गड़बड़ी' की स्थिति में सिर्फ निगरानी कैमरों और कई नोजलों से युक्त वाहनों का इस्तेमाल किया गया.

प्रदर्शनकारियों द्वारा खास तौर पर इस्तेमाल किये जाने की वजह से हांगकांग की मेट्रो सेवा-एमटीआर- को कुछ जगहों पर बंद कर दिया गया था. कुछ प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने उनके शांतिपूर्ण आंदोलन का जवाब नहीं दिया इसलिए उन्हें हिंसक रुख अपनाना पड़ा.

********************
Thank you for using CCTV+ content.Please contact Ms. Haley HE at service@cctvplus.com or call +86 10 63960094 for any further enquiries about CCTV+ content.
********************
Beijing, China - Aug 26, 2019 (CCTV - No access Chinese mainland)
1. Screenshot showing statement of Hong Kong Special Administrative Region (HKSAR) government condemning violent acts by protesters in Kwai Tsing, Tsuen Wan and other districts
Hong Kong, China - Aug 25, 2019 (HKTVB - No access Chinese mainland/Hong Kong)
2. Various of rioters throwing petrol bombs towards police officers
3. Rioters attacking police officers
Hong Kong, China - Aug 9, 2019 (CCTV - No access Chinese mainland)
4. Sign of Hong Kong Police Headquarters
5. Hong Kong police badge
The government of China's Hong Kong Special Administrative Region (HKSAR) on early Monday morning condemned the violent acts by protesters in Kwai Tsing, Tsuen Wan and other districts on Sunday.
Protests turned violent in Tsuen Wan, in the western New Territories of Hong Kong, as radical protesters hurled petrol bombs at police officers and brutally assaulted them.
In response to the violence on Sunday, a Government spokesman said the following:
In the procession and assembly in Kwai Tsing and Tsuen Wan yesterday, despite that a Letter of No Objection had been issued following discussion between the Police and the organizer, some protesters deviated from the original route during the procession, blocked roads, confronted the police, wantonly attacked police officers with things like bricks and iron rods, and hurled petrol bombs at police vehicles and officers many times, seriously breaching the public peace and posing a grave threat to the safety of police officers on duty as well as the members of the public at the scene.
Some protesters removed a national flag at Kwai Chung Sports Ground, the assembly venue, and trampled on it. The act challenges the national authority and allegedly violates the National Flag and National Emblem Ordinance.
At night, some radical protesters vandalized with violence a number of shops in Tsuen Wan. The police officers attending the scene were attacked by a number of violent protesters at one point and, with the officers' lives under threat, an officer fired a warning shot into the air. The radical protesters' violent acts later also spread to various areas including Sham Shui Po, Tsim Sha Tsui and the Kowloon entrances of the Cross-Harbor Tunnel.
The escalating illegal and violent acts of radical protesters are not only outrageous, they also push Hong Kong to the verge of a very dangerous situation. The Hong Kong Special Administrative Region (HKSAR) Government severely condemns these acts and the Police will strictly follow up on them. The HKSAR Government appeals to members of the public to combat violence and uphold the rule of law together so that order can be restored in society as soon as possible.
********************
Thank you for using CCTV+ content.Please contact Ms. Haley HE at service@cctvplus.com or call +86 10 63960094 for any further enquiries about CCTV+ content.
********************
Copyright 2013 CCTV. All rights reserved.
Last Updated : Sep 28, 2019, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.