ETV Bharat / international

हांगकांगः प्रदर्शनकारियों ने की संसद में घुसने की कोशिश, पुलिस का बल प्रयोग

हांगकांग में इन दिनों लगातार विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. यहां के लोग चीन द्वारा थोपे जा रहे प्रत्यर्पण कानून का विरोध कर रहे हैं. इस कानून के तहत आरोपियों को चीन के मेन लैंड भेजने का आधिकार दिया गया है.

हांगकांग में सरकार विरोध प्रदर्शन जारी
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 7:21 PM IST

हांगकांग: चीन में प्रत्यर्पण संबंधी विवादास्पद विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बुधवार को हांगकांग की संसद में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई.

हजारों लोगों ने सरकार के खिलाफ अपनी ताकत दिखाने के लिए अहम मार्गों को बाधित कर दिया.

पुलिस ने काले कपड़े पहने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए काली मिर्च के छिड़काव, लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों में अधिकतर युवा और छात्र थे.

हांगकांग में सरकार विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दागी आंसू गैस

प्रदर्शनकारियों ने चीन में प्रत्यर्पण को अनुमति देने वाले विवादास्पद विधेयक से पीछे हटने के लिए सरकार को अंतरराष्ट्रीय समयानुयार सुबह सात बजे तक का समय दिया गया था. इस समय-सीमा के बीतने के कुछ समय बाद ही झड़पें शुरू हो गईं.

'लेजिस्लेटिव काउंसिल' (लेगको) में विधेयक पर चर्चा से पहले शहर के बीच एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों की संख्या दंगा पुलिस की संख्या से बहुत ज्यादा थी.

प्रदर्शनकारियों ने अहम मार्गों को बाधित कर दिया. इसके बाद लेगको में अधिकारियों ने बताया कि वे विधेयक के दूसरे पठन को 'बाद की किसी तारीख' के लिए स्थगित करेंगे.

etvbharat
हांगकांग में सरकार विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दागी आंसू गैस

समय सीमा समाप्त होते ही प्रदर्शनकारियों ने लेगको कार्यालयों की ओर बढ़ना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों को दंगा पुलिस पर धातु की छड़ें और अन्य चीजें फेंकते देखा गया.

पुलिस ने छातों का कवच की तरह इस्तेमाल कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पहले लाठीचार्ज किया, फिर उन पर काली मिर्च का छिड़काव किया और बाद में आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

शहर के मुख्य सचिव मैथ्यू चेउंग ने प्रदर्शनों के खिलाफ पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को प्रदर्शनकारियों से पीछे हटने की अपील की.

उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, 'मैं एकत्र हुए लोगों से अधिकतम संयम बरतने, शांतिपूर्ण रूप से तितर-बितर होने और कानून का उल्लंघन नहीं करने की अपील करता हूं.'

etvbharat
हांगकांग में सरकार विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दागी आंसू गैस

हांगकांग में 100 से अधिक कारोबारियों ने कहा कि वे प्रदर्शनकारियों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए बुधवार को अपने प्रतिष्ठान नहीं खोलेंगे. शहर के बड़े छात्र संघों ने घोषणा की कि वे रैलियों में शामिल होने के लिए कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे

पढ़ें: LIVE: 165 KMPH की रफ्तार से आएगा 'वायु', अलर्ट जारी

आपको बता दें कि प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर, बोतलें, मेटल बैरिकेड और अन्य प्रोजेक्टाइल फेंके. जिसके बचाव में पुलिस ने शहर के बीचोबीच आंसू गैस दागी.

स्थानीय टेलीविज़न स्टेशनों की लाइवस्ट्रीम की गई रिपोर्ट में प्रदर्शनकारियों को दिखाया गया जो अपने हथियार के चारों ओर प्लास्टिक की चादर डालते हुए, चेहरे पर मुखौटे लगाते हुए दिखाई दे रहै हैं. और प्रदर्शन के दौरान अपने आप को बचाने के लिए मिर्च के स्प्रे का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं.

(एक्स्ट्रा इनपुट-भाषा से).

हांगकांग: चीन में प्रत्यर्पण संबंधी विवादास्पद विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बुधवार को हांगकांग की संसद में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई.

हजारों लोगों ने सरकार के खिलाफ अपनी ताकत दिखाने के लिए अहम मार्गों को बाधित कर दिया.

पुलिस ने काले कपड़े पहने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए काली मिर्च के छिड़काव, लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों में अधिकतर युवा और छात्र थे.

हांगकांग में सरकार विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दागी आंसू गैस

प्रदर्शनकारियों ने चीन में प्रत्यर्पण को अनुमति देने वाले विवादास्पद विधेयक से पीछे हटने के लिए सरकार को अंतरराष्ट्रीय समयानुयार सुबह सात बजे तक का समय दिया गया था. इस समय-सीमा के बीतने के कुछ समय बाद ही झड़पें शुरू हो गईं.

'लेजिस्लेटिव काउंसिल' (लेगको) में विधेयक पर चर्चा से पहले शहर के बीच एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों की संख्या दंगा पुलिस की संख्या से बहुत ज्यादा थी.

प्रदर्शनकारियों ने अहम मार्गों को बाधित कर दिया. इसके बाद लेगको में अधिकारियों ने बताया कि वे विधेयक के दूसरे पठन को 'बाद की किसी तारीख' के लिए स्थगित करेंगे.

etvbharat
हांगकांग में सरकार विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दागी आंसू गैस

समय सीमा समाप्त होते ही प्रदर्शनकारियों ने लेगको कार्यालयों की ओर बढ़ना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों को दंगा पुलिस पर धातु की छड़ें और अन्य चीजें फेंकते देखा गया.

पुलिस ने छातों का कवच की तरह इस्तेमाल कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पहले लाठीचार्ज किया, फिर उन पर काली मिर्च का छिड़काव किया और बाद में आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

शहर के मुख्य सचिव मैथ्यू चेउंग ने प्रदर्शनों के खिलाफ पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को प्रदर्शनकारियों से पीछे हटने की अपील की.

उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, 'मैं एकत्र हुए लोगों से अधिकतम संयम बरतने, शांतिपूर्ण रूप से तितर-बितर होने और कानून का उल्लंघन नहीं करने की अपील करता हूं.'

etvbharat
हांगकांग में सरकार विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दागी आंसू गैस

हांगकांग में 100 से अधिक कारोबारियों ने कहा कि वे प्रदर्शनकारियों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए बुधवार को अपने प्रतिष्ठान नहीं खोलेंगे. शहर के बड़े छात्र संघों ने घोषणा की कि वे रैलियों में शामिल होने के लिए कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे

पढ़ें: LIVE: 165 KMPH की रफ्तार से आएगा 'वायु', अलर्ट जारी

आपको बता दें कि प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर, बोतलें, मेटल बैरिकेड और अन्य प्रोजेक्टाइल फेंके. जिसके बचाव में पुलिस ने शहर के बीचोबीच आंसू गैस दागी.

स्थानीय टेलीविज़न स्टेशनों की लाइवस्ट्रीम की गई रिपोर्ट में प्रदर्शनकारियों को दिखाया गया जो अपने हथियार के चारों ओर प्लास्टिक की चादर डालते हुए, चेहरे पर मुखौटे लगाते हुए दिखाई दे रहै हैं. और प्रदर्शन के दौरान अपने आप को बचाने के लिए मिर्च के स्प्रे का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं.

(एक्स्ट्रा इनपुट-भाषा से).

RESTRICTION SUMMARY: NO ACCESS HONG KONG
SHOTLIST:
CABLE TV HONG KONG – NO ACCESS HONG KONG
Hong Kong – 12 June 2019
1. Various of tear gas scene at protest
STORYLINE:
Hong Kong police have been searching some protesters and their bags as the leave the scene of massive protests against widely unpopular extradition legislation.
Scores of protesters were leaving the area Wednesday, some with their hands held high, after police shot tear gas around the besieged city government headquarters near the waterfront.
Protesters threw rocks, bottles, metal barricades and other projectiles at police.
Livestreamed reports from local television stations showed protesters who remained at the scene putting plastic wrap around their arms, wetting face masks and tightening goggles they were using to protect themselves from tear gas and pepper spray.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Jun 12, 2019, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.