ETV Bharat / international

हांगकांग : दूसरी बार एक शख्स को आजादी के नारे लगाने के मामले में दोषी ठहराया गया - chanting pro independence slogans

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हांगकांग में दूसरी बार एक शख्स को आजादी समर्थक नारे लगाने के मामले में दोषी ठहराया गया.

हांगकांग
हांगकांग
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 3:57 PM IST

हांगकांग : राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हांगकांग में दूसरी बार एक शख्स को आजादी समर्थक नारे लगाने के मामले में दोषी ठहराया गया.

मा चुन-मन (Ma Chun man) को पिछले साल नवंबर से इस साल अगस्त के बीच 20 बार हांगकांग की स्वतंत्रता ही एकमात्र रास्ता है जैसे नारे लगाते हुए पाए जाने के बाद, सोमवार को अलगाव को बढ़ावा देने का दोषी ठहराया गया.

हांगकांग में आलोचकों का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून अभिव्यक्ति और सभा करने की स्वतंत्रता का हनन करता है, जिसका वादा 1997 में पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश को चीन को सौंपे जाते समय 50 वर्ष के लिए किया गया था.

मा इस कानून के तहत सजा पाने वाले दूसरे शख्स हैं. इससे पहले, तोंग यिंग कित (24) को इस कानून के तहत अलगाववाद तथा आतंकवादी घटनाओं में संलिप्त होने का दोषी ठहराया गया था और उसे नौ साल की सजा हुई थी.

मा की सजा का ऐलान 11 नवंबर को किया जाएगा, उसे सात साल तक की जेल हो सकती है. चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने पिछले साल जून में इस कानून को हांगकांग में लागू किया था. इसके तहत अभी तक 120 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें : सूडान तख्तापलट : अमेरिका ने रोकी आर्थिक सहायता, फायरिंग में तीन प्रदर्शनकारियों की मौत

(पीटीआई-भाषा)

हांगकांग : राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हांगकांग में दूसरी बार एक शख्स को आजादी समर्थक नारे लगाने के मामले में दोषी ठहराया गया.

मा चुन-मन (Ma Chun man) को पिछले साल नवंबर से इस साल अगस्त के बीच 20 बार हांगकांग की स्वतंत्रता ही एकमात्र रास्ता है जैसे नारे लगाते हुए पाए जाने के बाद, सोमवार को अलगाव को बढ़ावा देने का दोषी ठहराया गया.

हांगकांग में आलोचकों का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून अभिव्यक्ति और सभा करने की स्वतंत्रता का हनन करता है, जिसका वादा 1997 में पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश को चीन को सौंपे जाते समय 50 वर्ष के लिए किया गया था.

मा इस कानून के तहत सजा पाने वाले दूसरे शख्स हैं. इससे पहले, तोंग यिंग कित (24) को इस कानून के तहत अलगाववाद तथा आतंकवादी घटनाओं में संलिप्त होने का दोषी ठहराया गया था और उसे नौ साल की सजा हुई थी.

मा की सजा का ऐलान 11 नवंबर को किया जाएगा, उसे सात साल तक की जेल हो सकती है. चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने पिछले साल जून में इस कानून को हांगकांग में लागू किया था. इसके तहत अभी तक 120 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें : सूडान तख्तापलट : अमेरिका ने रोकी आर्थिक सहायता, फायरिंग में तीन प्रदर्शनकारियों की मौत

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.