नई दिल्ली/इस्लामाबाद: रमजान का पाक महीना चल रहा है और पाकिस्तान में लोग खाने-पीने की चीजों के लिए हाल से बेहाल हैं. पाक में आर्थिक संकट थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिसके चलते सरकार लोगों तक सस्ती सामग्री मुहैया करवा पाने में असक्षम नजर आ रही है.
ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान में महंगाई का आलम ये है कि यहां सेब 400 रुपये किलो, संतरे 360 रुपये और केले 150 रुपये दर्जन बिक रहे हैं, तो वहीं दूध 190 रुपये लीटर तक जा पहुंचा है.
इतना ही नहीं मटन की कीमत पढ़कर तो आपके होश फाख्ता हो जाएंगे. इसने तो आसमान छू लिया है. मटन की कीमत यहां 1100 रुपये किलो है.
पढ़ें: पाकिस्तान में 500 से ज्यादा लोग HIV के शिकार, अधिकांश बच्चे
वहीं सब्जी और दालों के भी भाव अपने चरम पर हैं. मार्च के मुकाबले मई में देखा जाए तो प्याज 40%, टमाटर 19% और मूंग की दाल 13% ज्यादा कीमत पर बिक रही है. बता दें, यहां चाय, गेंहू, फल्लियां, मछली, गुड़, शक्कर, चावल, आटा, मसाले, घी, तेल की कीमतें 10% तक बढ़ गई हैं.
रमजान में भारी परेशानी का सामना कर रहे लोग सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. साथ ही साथ लोग सोशल मीडिया पर सरकार की नीतियों का विरोध भी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पाक शेयर मार्केट भी चौपट पड़ा हुआ है. हालात यह हैं कि पाकिस्तान में कारोबारियों ने सरकार से मार्केट सपोर्ट फंड बनाने की मांग की है.