इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कानून मंत्री ने एक अधिसूचना जारी की है. इसके द्वारा गुलजार अहमद को देश का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
दरअसल, गुलजार अहमद सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं. गुलजार की नियुक्ति का फैसला बुधवार को सामने आया.
इस नियुक्ति को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की स्वीकृति मिल चुकी है.
अहमद मुख्य न्यायधीश का पद 21 दिसंबर को संभालेंगे.
अहमद उस पीठ के सदस्य थे जिसने तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा पेपर मामले में अयोग्य करार दिया था.