ETV Bharat / international

गुलजार अहमद पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश नियुक्त, 21 को शपथ - gulzar ahmed as new CJP

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को पनामा पेपर मामले में अयोग्य करार देने वाले जस्टिस गुलजार अहमद पाकिस्तान के अगले प्रधान न्यायाधीश होंगे. जानें पूरा विवरण...

गुलजार अहमद पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश नियुक्त
गुलजार अहमद पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश नियुक्त
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 7:38 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कानून मंत्री ने एक अधिसूचना जारी की है. इसके द्वारा गुलजार अहमद को देश का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

दरअसल, गुलजार अहमद सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं. गुलजार की नियुक्ति का फैसला बुधवार को सामने आया.

इस नियुक्ति को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की स्वीकृति मिल चुकी है.

अहमद मुख्य न्यायधीश का पद 21 दिसंबर को संभालेंगे.

अहमद उस पीठ के सदस्य थे जिसने तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा पेपर मामले में अयोग्य करार दिया था.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कानून मंत्री ने एक अधिसूचना जारी की है. इसके द्वारा गुलजार अहमद को देश का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

दरअसल, गुलजार अहमद सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं. गुलजार की नियुक्ति का फैसला बुधवार को सामने आया.

इस नियुक्ति को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की स्वीकृति मिल चुकी है.

अहमद मुख्य न्यायधीश का पद 21 दिसंबर को संभालेंगे.

अहमद उस पीठ के सदस्य थे जिसने तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा पेपर मामले में अयोग्य करार दिया था.

ZCZC
PRI ESPL INT
.ISLAMABAD FES55
PAK-CJP
Pak govt appoints Justice Gulzar Ahmed as new Chief Justice
         Islamabad, Dec 4 (PTI) Pakistan's Law Ministry on Wednesday issued a notification appointing senior-most judge of the Supreme Court Justice Gulzar Ahmed as the new Chief Justice of the country.
         He will take charge as the chief justice on December 21, a day after the retirement of incumbent Justice Asif Saeed Khosa. His tenure will end on February 1, 2022. The appointment was approved by President Arif Alvi.
         Justice Ahmed was part of the bench which disqualified the then prime minister Nawaz Sharif in the Panama papers case.
         Born in 1957 in Karachi, Justice Ahmed enrolled as an advocate in 1986, and joined the High Court on in 1988.
         He sworn in as the Sindh High Court judge in 1992. He has been serving as the Supreme Court judge since November 16, 2011. PTI
ZH
ZH
12041912
NNNN

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.