हैदराबाद : चीन के वुहान शहर से फैले जानलेवा कोरोना वायरस से दुनियाभर में 5,86,128 लोगों की मौत हो चुकी है. 16 जुलाई की सुबह 10 बजे तक (भारतीय समयानुसार) तक अमेरिका में 1.40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा संक्रमण के मामले में दुनिया के शीर्ष तीन देशों में अमेरिका के बाद ब्राजील और भारत का स्थान है. ब्राजील में 75 हजार से अधिक जबकि, भारत में करीब 25 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनियाभर में 1,36,81,365 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बता दें कि यह आंकड़े लगातार बदल रहे हैं.
गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 80.30 लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. दुनियाभर में 50.65 लाख से अधिक केस एक्टिव हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं.