काठमांडू : नेपाल में पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के नेतृत्व वाली नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के नेतृत्व वाले गुट ने गुरुवार को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आयोजन किया है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक नेपाल के विभिन्न हिस्सों से कुल 127 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. जनजीवन बाधित होने से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम रही और सभी शिक्षण संस्थान भी बंद रहे.
हालांकि, नेपाल में राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को देखते हुए सरकार ने पहले से ही कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए थे. वहीं, नेपाल पुलिस ने भी हड़ताल टालने का आग्रह किया. हड़ताल को देखते हुए नेपाली संसद को भंग कर दिया गया था. वहीं, प्रचंड के नेतृत्व वाले गुट ने प्रमुख शहरों में विरोध और सामूहिक सभाएं आयोजित कींं. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति की सदस्य अष्ट लक्ष्मी शाक्य, हिमाल शर्मा और अमृता थापा को भी गिरफ्तार किया गया है.