गाजा सिटी: फलस्तीनी क्षेत्र में विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत के बाद गाजा पट्टी में अलर्ट घोषित कर दिया गया.
हमास के नियंत्रण वाले क्षेत्र के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंगलवार रात पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर दो विस्फोट किए गए, जिनमें अधिकारियों की जान चली गई.
पढ़ें: इजरायल : सुप्रीम कोर्ट ने दक्षिणपंथी पार्टी के दो सदस्यों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई
मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी में 'अलर्ट' घोषित कर दिया गया है. अधिकारियों ने गाजा में हुए विस्फोट की प्रकृति के बारे में हालांकि कोई जानकारी नहीं दी.
इजराइल सेना ने सीमा पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद मंगलवार को हमास की एक सैन्य चौकी पर बमबारी की, लेकिन कहा कि उसने रात में कोई हवाई हमला नहीं किया. इन हमलों ने इजराइल में 17 सितंबर के चुनावों से पहले चिंता का माहौल बना दिया है.