इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना में चार नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक इन चारों की उम्र 13, 15 और 12 साल हैं. इन्होंने शनिवार को माता रानी भितियानी मंदिर में पैसे चोरी किए और तोड़फोड़ की.
गौरतलब है कि मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थारपारकर जिले के छाछरो कस्बे का है.
इससे पहले दिन के समय में पुलिस ने स्थानीय निवासी प्रेम कुमार की शिकायत के आधार पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और इस संबंध में जांच शुरू कर दी थी.
पढ़ें : सेना की आलोचना करने वाले पाकिस्तानी पश्तून अल्पसंख्यक नेता देशद्रोह में गिरफ्तार
प्राथमिकी के अनुसार, मंदिर में रात के समय चार अज्ञात लोगों द्वारा बर्बरता की गई, जिन्होंने डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, देवताओं की मूर्तियों को भी उजाड़ा था.
सोशल मीडिया पर खबरें आने के बाद इस घटना की लोगों ने चौतरफा निंदा की.
बता दें बीते सितंबर माह में भी सिंध में एक हिंदू मंदिर में कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की थी. इस घटना के सिलसिले में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई.