अतामी : शिजुओका प्रांत के आपदा प्रबंधन अधिकारी ताकामिची सुगियामा ने बताया कि भूस्खलन के दो दिन बाद भी 80 लोग लापता हैं. अधिकारी इन लोगों के नाम सार्वजनिक करने के बारे में विचार कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि ऐसा करने से उन लोगों का पता चल सकता है, जो भूस्खलन की चपेट में संभवत: नहीं आए हों और उस दौरान किसी अन्य स्थान पर हों.
शुरुआत में बताया गया था कि 147 लोगों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है, लेकिन बाद में इस आंकड़े में सुधार किया गया क्योंकि शहर के अधिकारियों ने पुष्टि की कि कुछ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और हादसे के वक्त कुछ लोग वहां पर थे ही नहीं. यह आपदा ऐसे समय पर आई है, जब अधिकारी तोक्यो ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस भूस्खलन के कारण चार लोगों की मौत हो गई है और 25 लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें से तीन घायल हैं.
यह भी पढ़ें-थाइलैंड की फैक्ट्री में धमाका, एक की मौत और 62 घायल
कई दिन तक भारी बारिश होने के बाद शनिवार को भूस्खलन की घटना हुई थी. तटरक्षक बल के तीन पोत, छह सैन्य ड्रोन राहत एवं बचाव कार्य में सैकड़ों सैनिकों, दमकलकर्मियों और अन्य बचावकर्मियों की मदद कर रहे हैं. जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने संवाददाताओं से कहा कि बचाकर्मी उन लोगों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जो मलबे में फंसे हैं और जल्द से जल्द मदद मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
(पीटीआई-भाषा)