ETV Bharat / international

PAK के पूर्व प्रधानमंत्री अब्बासी गिरफ्तार, NAB ने कसा शिकंजा - पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी पर भ्रष्टाचार के आरोप

पाक के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि अब्बासी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री रहते हुए अरबों रुपए का घोटाला किया था. भ्रष्टाचार के मामले में पाक के एक और पूर्व प्रधानमंत्री जेल में हैं वहीं पूर्व राष्ट्रपति हिरासत में हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 6:42 PM IST

इस्लामाबादःपाकिस्तान के भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) आयात अनुबंध से संबंधित अरबों रुपये के मामले में गिरफ्तार किया.

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) की टीम ने लाहौर के ठोकर नियाज बेग में अब्बासी की कार को रोका और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने शुरू में गिरफ्तारी का विरोध किया, लेकिन अंत में गिरफ्तारी हो गई.

आपको बता दें कि अब्बासी अगस्त 2017 से मई 2018 तक के लिए पाक के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वह इस्लामाबाद से लाहौर एक प्रेस वार्ता करनें आए थे. उन्हे वहां पहुचने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया.

etv bharat
पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी का गिरफ्तारी वारंट

नवाज शरीफ की कैबिनेट में अब्बासी पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री थे. उस समय कतर से LNG आयात करनें के मामले में उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. अब्बासी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह किसी भी न्यायालय में अपनी बेगुनाही सिद्ध करने के लिए तैयार हैं.

उन्हें NAB कोर्ट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा जिससे आगे की जांच हो सके. बता दें कि NAB कोर्ट ने अब्बासी को गुरूवार को तलब किया था पर वह नदारद थे.

विपक्ष पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज(PML-N) ने आरोप लगाया है कि अब्बासी को प्रधानमंत्री इमरान खान के आदेशों पर गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें-जरदारी की रिमांड बढ़ी, 29 जुलाई को फिर पेश होनें का आदेश

PML-N के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने अपनें बयान में कहा कि, ' वह अब्बासी की गिरफ्तारी का विरोध करते हैं. इमरान खान विपक्ष के सभी नेताओं को जेल भेजना चाहते है.' उन्होंने कहा कि इमरान खान और NAB के बीच अपवित्र गठबंधन रहा है.

अपनी बात में अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने आगे कहा कि, 'नियाज़ी द्वारा विपक्ष के नेताओं पर किया जा रहा अत्याचार शर्मनाक है. पर विपक्ष को इस तरह के फासीवादी कृत्यों से डराया-धमकाया नहीं जा सकता है.'

जानकारी के लिए बता दें कि तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ अल-अजिजिया मिल्स मामले में सात साल की साजा काट राहे हैं और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी जाली बैंक खातों के मामले में NAB की हिरासत में हैं.

इस्लामाबादःपाकिस्तान के भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) आयात अनुबंध से संबंधित अरबों रुपये के मामले में गिरफ्तार किया.

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) की टीम ने लाहौर के ठोकर नियाज बेग में अब्बासी की कार को रोका और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने शुरू में गिरफ्तारी का विरोध किया, लेकिन अंत में गिरफ्तारी हो गई.

आपको बता दें कि अब्बासी अगस्त 2017 से मई 2018 तक के लिए पाक के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वह इस्लामाबाद से लाहौर एक प्रेस वार्ता करनें आए थे. उन्हे वहां पहुचने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया.

etv bharat
पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी का गिरफ्तारी वारंट

नवाज शरीफ की कैबिनेट में अब्बासी पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री थे. उस समय कतर से LNG आयात करनें के मामले में उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. अब्बासी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह किसी भी न्यायालय में अपनी बेगुनाही सिद्ध करने के लिए तैयार हैं.

उन्हें NAB कोर्ट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा जिससे आगे की जांच हो सके. बता दें कि NAB कोर्ट ने अब्बासी को गुरूवार को तलब किया था पर वह नदारद थे.

विपक्ष पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज(PML-N) ने आरोप लगाया है कि अब्बासी को प्रधानमंत्री इमरान खान के आदेशों पर गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें-जरदारी की रिमांड बढ़ी, 29 जुलाई को फिर पेश होनें का आदेश

PML-N के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने अपनें बयान में कहा कि, ' वह अब्बासी की गिरफ्तारी का विरोध करते हैं. इमरान खान विपक्ष के सभी नेताओं को जेल भेजना चाहते है.' उन्होंने कहा कि इमरान खान और NAB के बीच अपवित्र गठबंधन रहा है.

अपनी बात में अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने आगे कहा कि, 'नियाज़ी द्वारा विपक्ष के नेताओं पर किया जा रहा अत्याचार शर्मनाक है. पर विपक्ष को इस तरह के फासीवादी कृत्यों से डराया-धमकाया नहीं जा सकता है.'

जानकारी के लिए बता दें कि तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ अल-अजिजिया मिल्स मामले में सात साल की साजा काट राहे हैं और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी जाली बैंक खातों के मामले में NAB की हिरासत में हैं.

ZCZC
URG GEN INT
.LAHORE FGN25
PAK-ABBASI
Pak's anti-graft body arrests ex-prime minister Abbasi in corruption case
By M Zulqernain
         Lahore, Jul 18 (PTI) Pakistan's anti-graft body on Thursday arrested former prime minister Shahid Khaqan Abbasi in a multi-billion-rupee case related to the award of a liquefied natural gas (LNG) import contract.
         A National Accountability Bureau (NAB) team intercepted Abbasi's car at Thokar Niaz Baig in Lahore and arrested him. He initially resisted the arrest but eventually conceded.
         Abbasi, who served as the prime minister from August 2017 to May 2018, had come here from Islamabad to hold a press conference but he was arrested before reaching the venue of the event.
         The NAB was probing alleged corruption in the award of contract to import LNG from Qatar by Abbasi when he was minister for petroleum and natural resources in the cabinet of former premier Nawaz Sharif.
         Abbasi has denied the charges and said that he would prove his innocence in any court of law.
         He would be presented before a NAB court to get remand for further investigation.
         Earlier, NAB had summoned him on Thursday in the case but he skipped the appearance.
         Prime Minister Imran Khan is in Lahore and opposition Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N) alleged that Abbasi has been arrested on his direct order.
         "We strongly condemn this arrest as Imran Khan Niazi wants to put all opposition leaders in jail," PML-N president Shahbaz Sharif said. He said there has been unholy alliance between Imran Khan and the NAB.
         "This is a shameful victimization of opposition leaders by Niazi. Opposition cannot be intimidated through such fascist actions," he said.
         Three-time prime minister and PML-N supremo Nawaz Sharif is already serving seven years imprisonment in the Al-Azizia Mills case. Opposition Pakistan Peoples' Party's co-chairman and former president Asif Ali Zardari is also in NAB's custody in fake bank accounts case. PTI MZ/SH
ZH
ZH
07181555
NNNN
Last Updated : Jul 18, 2019, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.