कराची : नेहा को गिरजाघर में संगीत की धुन पर स्तुति गान करना पसंद है, लेकिन 14 साल की उम्र में जबरन धर्म परिवर्तन कर 45 साल के एक व्यक्ति से निकाह के बाद वह अपने इस शौक को पूरा करने से महरूम हो गई.
जिस शख्स से नेहा का निकाह हुआ है, उसके बच्चों की उम्र भी उससे दोगुनी है. नेहा का पति बाल विवाह और बलात्कार के आरोप में फिलहाल जेल में है. लेकिन वह डर से छिपी हुई है.
सुरक्षा अधिकारियों ने अदालत में उसके भाई के पास से पिस्तौल बरामद की थी. उसने बताया, 'मेरा भाई यह बंदूक मुझे गोली मारने के लिए लाया था.'
नेहा उन हजारों धार्मिक अल्पसंख्यक लड़कियों में से एक हैं, जिन्हें हर साल जबरन धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म कबूल करवाया जाता है.
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान यह चलन बढ़ा है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इस महीने पाकिस्तान को धार्मिक आजादी के उल्लंघन को लेकर 'खास चिंता वाला देश' घोषित किया. हालांकि, अमेरिका के इस फैसले को पाकिस्तान ने खारिज किया है.
पढ़ें- पाक में मानवाधिकार की स्थिति बेहद चिंताजनक, अल्पसंख्यकों को नहीं धार्मिक स्वतंत्रता : रिपोर्ट
पाकिस्तान में एक स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग के अनुसार, इन लड़कियों को आम तौर पर अगवा किया जाता है और फिर इनका निकाह करवाया जाता है. ऐसी लड़कियों में अधिकतर सिंध प्रांत से गरीब हिंदू लड़कियां होती हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता जिबरान नसीर इस नेटवर्क को 'माफिया' बताते हैं.