मुल्तान (पाकिस्तान) : आतंकवाद रोधी पुलिस ने खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए पूर्वी पाकिस्तान में शुक्रवार तड़के संदिग्ध उग्रवादी ठिकाने पर छापा मारा. एक प्रवक्ता ने बताया कि इससे दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई जिसमें एक अलगाववादी समूह के पांच सदस्य मारे गए.
देश के आतंकवाद रोधी विभाग के प्रवक्ता कलीम कुरैशी ने कहा कि अधिकारियों ने पंजाब प्रांत के राजनपुर कस्बे में मृत उग्रवादियों के ठिकाने से बम और हथियार जब्त किए हैं.
उन्होंने कहा कि इस छापेमारी ने बलोच रिपब्लिकन आर्मी (बीएलए) के सदस्यों द्वारा रेल पटरियों और गैस पाइपलाइन पर किए जाने वाले संभावित उग्रवादी हमलों को नाकाम कर दिया. बीएलए पिछले कुछ वर्षों से दक्षिण पश्चिमी बलोचिस्तान प्रांत में काम कर रहा एक छोटा सा अलगाववादी संगठन है. यह आम तौर पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाता है और अधिकारियों का कहना है कि इसके पास विदेशी खुफिया एजेंसियों का सहयोग है.
यह भी पढ़ेंः पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम पर रखे गए चेन्नई मेट्रो के तीन स्टेशनों के नाम
बलूचिस्तान कई वर्षों से उन छोटे अलगाववादी संगठनों तथा राष्ट्रवादियों द्वारा कम स्तर के उग्रवाद का गढ़ रहा है जो भेदभाव की शिकायत करते हैं और उनके प्रांत के संसाधनों एवं संपत्ति में उचित हक की मांग करते हैं.