तेहरान : ईरान और अफगानिस्तान के नेताओं ने दोनों देशों के बीच पहले रेलवे लिंक का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में व्यापार संपर्क बढ़ेगा.
पूर्वी ईरान से पश्चिमी अफगानिस्तान के बीच 140 किलोमीटर लंबी लाइन को अफगानिस्तान के हेरात शहर तक पहुंचाने के लिए 85 किलोमीटर और बढ़ाया जाएगा. इससे युद्ध प्रभावित देश में अहम परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने दोनों देशों के संबंधों के लिए इसे ऐतिहासिक दिनों में से एक करार दिया.
उन्होंने कहा कि ईरान अमेरिका के ट्रंप प्रशासन की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद लाइन निर्माण में सफल रहा.
पढे़ं- पाकिस्तान और चीन की संयुक्त वायुसेना ने शुरू किया अभ्यास
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रेल मार्ग को ईरान का बेशकीमती तोहफा करार दिया.