शंघाई : चीन के शंघाई में एक इलेक्ट्रॉनिक फैक्टरी में आग लगने की घटना में शुक्रवार को दमकल विभाग के दो कर्मियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई. शहर प्रशासन ने इस आशय की घोषणा की.
सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, चीन की व्यावसायिक राजधानी जिनशान जिले में सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर शेंगरुई इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी (शंघाई) कंपनी में आग लग गयी.
बयान के अनुसार, बचाव दल को कंपनी के छह कर्मचारियों और दमकल विभाग के दो कर्मियों के शव जली हुई अवस्था में मिले.
पढ़ें - ... तो क्या यूक्रेन पर हमले की तैयारी कर रहा है रूस ?
शहर प्रशासन ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.