ETV Bharat / international

आर्मेनिया और अजरबैजान में शुरू हुआ भीषण युद्ध

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 6:18 PM IST

अलगाववादी नागोरनो-करबाख इलाके में आर्मेनिया और अजरबैजान में भीषण युद्ध शुरू हो गया है. आर्मेनिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसने अजरबैजान के दो हेलीकॉप्टर को मार गिराया है. पढ़ें पूरी खबर...

विवादित क्षेत्र में आर्मीनिया और अजरबैजान में लड़ाई शुरू
विवादित क्षेत्र में आर्मीनिया और अजरबैजान में लड़ाई शुरू

येरेवान : आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच रविवार को अलगाववादी नागोरनो-करबाख इलाके में लड़ाई शुरू हो गई. आर्मेनिया के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने अजरबैजान के दो हेलीकॉप्टर को मार गिराया है.

मंत्रालय के प्रवक्ता सुशान स्टेपनयन ने यह भी दावा किया कि आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच युद्ध में सेना ने अजरबैजान के तीन टैंकों को निशाना बनाया है. हालांकि, हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है.

उल्लेखनीय है कि, नगोरनो-करबाख अजरबैजान में आर्मेनियाइ जाति के लोगों का एन्क्लेव है और वर्ष 1994 में युद्ध समाप्त होने के बाद से ही अजरबैजान के नियंत्रण से बाहर है.

दोनों पक्षों ने इलाके को शेष अजरबैजान से अलग करने वाले विसैन्यकृत क्षेत्र के पास सैनिकों की भारी संख्या में तैनाती कर रखी है.

अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने उसके हेलीकॉप्टर गिराने और टैंक को निशान बनाने के दावे का खंडन किया है, लेकिन राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने टेलीविजन के जरिये राष्ट्र को दिए संदेश में कहा कि आर्मेनिया की बमबारी की वजह से अजरबैजान के सैनिकों और नागरिकों का नुकसान हुआ है.

स्पेनयन ने दावा किया कि रविवार को अजरबैजान के हमले के बाद लड़ाई शुरू हुई, लेकिन अजरबैजान ने कहा कि आर्मेनिया ने पहले हमला किया और उसने केवल जवाबी कार्रवाई की है.

इस मामले में अजरबैजान के सहयोगी तुर्की में सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ता उमर सेलिक ने ट्वीट किया कि हम अजरबैजान पर आर्मेनिया के हमले की कड़ी निंदा करते हैं. आर्मेनिया ने एक बार फिर उकसावे की कार्रवाई की है और कानूनों को नजर अंदाज किया है.

यह भी पढ़ें- तुर्की आतंकवाद का मुख्य प्रायोजक, खतरे में जनजीवन : सीरिया के विदेश मंत्री

उन्होंने कहा कि तुर्की अजरबैजान के साथ खड़ा रहेगा. सेलिक ने चेतावनी देते हुए कहा कि आर्मेनिया आग के साथ खेल रहा है और क्षेत्रीय शांति को खतरे में डाल रहा है.

तुर्की के राष्ट्रपति के प्रवक्ता इब्राहिम कलीन ने ट्वीट किया कि आर्मेनिया ने नागरिक इलाकों पर हमला कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तुरंत इस खतरनाक उकसावे को बंद करने के लिए कहना चाहिए.

गौरतलब है कि, अधिकतर पहाड़ी इलाके से घिरा नगोरनो-करबाख 4,400 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और आर्मेनिया की सीमा से करीब 50 किलोमीटर दूर है. आर्मेनिया की सेना से समर्थन पाकर स्थानीय लोगों ने अजरबैजान के कुछ इलाकों पर भी कब्जा कर रखा है.

येरेवान : आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच रविवार को अलगाववादी नागोरनो-करबाख इलाके में लड़ाई शुरू हो गई. आर्मेनिया के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने अजरबैजान के दो हेलीकॉप्टर को मार गिराया है.

मंत्रालय के प्रवक्ता सुशान स्टेपनयन ने यह भी दावा किया कि आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच युद्ध में सेना ने अजरबैजान के तीन टैंकों को निशाना बनाया है. हालांकि, हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है.

उल्लेखनीय है कि, नगोरनो-करबाख अजरबैजान में आर्मेनियाइ जाति के लोगों का एन्क्लेव है और वर्ष 1994 में युद्ध समाप्त होने के बाद से ही अजरबैजान के नियंत्रण से बाहर है.

दोनों पक्षों ने इलाके को शेष अजरबैजान से अलग करने वाले विसैन्यकृत क्षेत्र के पास सैनिकों की भारी संख्या में तैनाती कर रखी है.

अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने उसके हेलीकॉप्टर गिराने और टैंक को निशान बनाने के दावे का खंडन किया है, लेकिन राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने टेलीविजन के जरिये राष्ट्र को दिए संदेश में कहा कि आर्मेनिया की बमबारी की वजह से अजरबैजान के सैनिकों और नागरिकों का नुकसान हुआ है.

स्पेनयन ने दावा किया कि रविवार को अजरबैजान के हमले के बाद लड़ाई शुरू हुई, लेकिन अजरबैजान ने कहा कि आर्मेनिया ने पहले हमला किया और उसने केवल जवाबी कार्रवाई की है.

इस मामले में अजरबैजान के सहयोगी तुर्की में सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ता उमर सेलिक ने ट्वीट किया कि हम अजरबैजान पर आर्मेनिया के हमले की कड़ी निंदा करते हैं. आर्मेनिया ने एक बार फिर उकसावे की कार्रवाई की है और कानूनों को नजर अंदाज किया है.

यह भी पढ़ें- तुर्की आतंकवाद का मुख्य प्रायोजक, खतरे में जनजीवन : सीरिया के विदेश मंत्री

उन्होंने कहा कि तुर्की अजरबैजान के साथ खड़ा रहेगा. सेलिक ने चेतावनी देते हुए कहा कि आर्मेनिया आग के साथ खेल रहा है और क्षेत्रीय शांति को खतरे में डाल रहा है.

तुर्की के राष्ट्रपति के प्रवक्ता इब्राहिम कलीन ने ट्वीट किया कि आर्मेनिया ने नागरिक इलाकों पर हमला कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तुरंत इस खतरनाक उकसावे को बंद करने के लिए कहना चाहिए.

गौरतलब है कि, अधिकतर पहाड़ी इलाके से घिरा नगोरनो-करबाख 4,400 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और आर्मेनिया की सीमा से करीब 50 किलोमीटर दूर है. आर्मेनिया की सेना से समर्थन पाकर स्थानीय लोगों ने अजरबैजान के कुछ इलाकों पर भी कब्जा कर रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.