ETV Bharat / international

सीरिया में संकट गहराया, विस्थापित होने को मजबूर नागरिक - सीरिया के विद्रोही गुट

सीरियाई सरकार के बलों एवं जिहादियों के बीच हुए जबरदस्त झड़प चल रही है. इस संघर्ष के कारण 150000 नागरिकों को मज़बूरन विस्थापित होना पड़ा.

हमले की तस्वीर.
author img

By

Published : May 10, 2019, 11:28 PM IST

दमिश्क : सीरिया में नागरिक ठिकानों पर बार-बार सैन्य हमलें किए जा रहें है. सीरिया के विद्रोही गुट सरकारी बलों के हाथों खोए हुए क्षेत्र को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहें है. देश के मीडिया, कार्यकर्ताओं और सेनानियों ने यह जानकारी दी.

सीरिया में चल रहें संघर्ष के कारण 150000 नागरिकों को मज़बूरन विस्थापित होना पड़ा था और इससे उत्तरपश्चिमी सीरिया में एक नए मानवीय संकट के चिंता बढ़ गयी है.

सीरिया के अल-इखबरिया टीवी ने कहा कि सैनिकों ने शुक्रवार को केफ़र नबुदाह गांव पर हमला बोला.

तो वही ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि विद्रोहियों ने अल कायदा की भूतपूर्व सीरियाई शाखा हयात तहरीर-अल-शाम (एचटीएस) के नेतृत्व में गांव में प्रवेश किया, जो तीव्र संघर्ष और सरकारी हवाई हमले को बढ़ावा दे रहा है.

विद्रोही छत्र समूह नेशनल फ्रंट फॉर लिबरेशन के एक प्रवक्ता, नाजी अल-मुस्तफा ने कहा कि सरकार के हमलों के बाद विपक्षी लड़ाकों ने इसे कॉउन्टर करने के लिए शुक्रवार को केफर नबुदाह पर एक नये हमले की योजना बनाई.

देखें हमले का वीडियो.

पढ़ेंः बगदाद में आत्मघाती विस्फोट, सात लोगों की मौत

सीरिया के अल-इखबरिया टीवी ने उत्तरी हामा क्षेत्र में सरकारी बलों द्वारा विद्रोहियों को स्वीकार करने के लिए किए जा रहे सैन्य अभियानों की तस्वीरों को दिखाया.

गौरतलब है कि सीरिया की सरकार ने उत्तरी पश्चिमी इलाके में स्थित कलात अल मादिक़ शहर को कब्जे में लिया है. इस इलाके के निवासियों और वॉर मॉनिटर ने बताया कि 'उन्होंने सबसे बड़े विद्रोही नियंत्रित क्षेत्र पर भारी बमबारी की थी.' सीरिया की सेना को रुसी वायुसेना का समर्थन है. इस सप्ताह उन्होंने विद्रोहियों के इलाके इदलिब और उससे सटे क्षेत्र में ग्राउंड ऑपरेशन लांच किया गया था.

यह क्षेत्र रूस-तुर्की समझौते के तहत संरक्षित हैं बीते वर्ष दोनों ने एक अन्य युद्ध से बचने के लिए यह संधि की थी. कलात अल मादिक़ विद्रोहियों का क्षेत्र हैं और यह लाटाकीआ में रुसी हमेमिम एयरबेस के काफी नजदीक है. इससे पूर्व चरमपंथियों पर रॉकेट से हमला किया गया था.

दमिश्क : सीरिया में नागरिक ठिकानों पर बार-बार सैन्य हमलें किए जा रहें है. सीरिया के विद्रोही गुट सरकारी बलों के हाथों खोए हुए क्षेत्र को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहें है. देश के मीडिया, कार्यकर्ताओं और सेनानियों ने यह जानकारी दी.

सीरिया में चल रहें संघर्ष के कारण 150000 नागरिकों को मज़बूरन विस्थापित होना पड़ा था और इससे उत्तरपश्चिमी सीरिया में एक नए मानवीय संकट के चिंता बढ़ गयी है.

सीरिया के अल-इखबरिया टीवी ने कहा कि सैनिकों ने शुक्रवार को केफ़र नबुदाह गांव पर हमला बोला.

तो वही ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि विद्रोहियों ने अल कायदा की भूतपूर्व सीरियाई शाखा हयात तहरीर-अल-शाम (एचटीएस) के नेतृत्व में गांव में प्रवेश किया, जो तीव्र संघर्ष और सरकारी हवाई हमले को बढ़ावा दे रहा है.

विद्रोही छत्र समूह नेशनल फ्रंट फॉर लिबरेशन के एक प्रवक्ता, नाजी अल-मुस्तफा ने कहा कि सरकार के हमलों के बाद विपक्षी लड़ाकों ने इसे कॉउन्टर करने के लिए शुक्रवार को केफर नबुदाह पर एक नये हमले की योजना बनाई.

देखें हमले का वीडियो.

पढ़ेंः बगदाद में आत्मघाती विस्फोट, सात लोगों की मौत

सीरिया के अल-इखबरिया टीवी ने उत्तरी हामा क्षेत्र में सरकारी बलों द्वारा विद्रोहियों को स्वीकार करने के लिए किए जा रहे सैन्य अभियानों की तस्वीरों को दिखाया.

गौरतलब है कि सीरिया की सरकार ने उत्तरी पश्चिमी इलाके में स्थित कलात अल मादिक़ शहर को कब्जे में लिया है. इस इलाके के निवासियों और वॉर मॉनिटर ने बताया कि 'उन्होंने सबसे बड़े विद्रोही नियंत्रित क्षेत्र पर भारी बमबारी की थी.' सीरिया की सेना को रुसी वायुसेना का समर्थन है. इस सप्ताह उन्होंने विद्रोहियों के इलाके इदलिब और उससे सटे क्षेत्र में ग्राउंड ऑपरेशन लांच किया गया था.

यह क्षेत्र रूस-तुर्की समझौते के तहत संरक्षित हैं बीते वर्ष दोनों ने एक अन्य युद्ध से बचने के लिए यह संधि की थी. कलात अल मादिक़ विद्रोहियों का क्षेत्र हैं और यह लाटाकीआ में रुसी हमेमिम एयरबेस के काफी नजदीक है. इससे पूर्व चरमपंथियों पर रॉकेट से हमला किया गया था.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
++GRAPHICS AT SOURCE++
++PART OVERLAID BY COMMENTARY AT SOURCE++
Al-IKHBARIYA TV - AP CLIENTS ONLY
Northern Hama countryside - 9 May 2019
1. Various of smoke rising from airstrike
2. Tank driving past
3. Armoured vehicles
4. Army truck behind building UPSOUND gunfire
5. Various of smoke rising
6. Various of rocket launchers firing
7. Government forces advancing
8. Tanks and smoke rising in the background
9. Pan of smoke rising from village
10. Various of rocket launchers firing
11. Tank firing
12. Various of artillery firing
13. Various of explosions in the distance
14. Various of artillery firing
15. Smoke rising from explosion
STORYLINE:
Syrian rebel groups are fighting back, waging a counteroffensive Friday to try to retake territory lost to government forces this week in their stronghold in the country's northwest, state media, activists and fighters said.
Syria state al-Ikhbariya TV said troops foiled insurgent attacks on Friday on Kfar Nabudah village, taken three days earlier as government forces pushed into the southern edge of the rebel enclave.
But the Britain-based Syrian Observatory for Human Rights says the insurgents, led by al-Qaida-linked Hayat Tahrir al-Sham, advanced into the village, sparking intense clashes and a wave of government airstrikes.
A spokesman for the rebel umbrella group National Front for Liberation, Naji al-Mustafa said after the government attacks opposition fighters coordinated to launch a new attack on Friday on Kfar Nabudah to recapture it.
Kfar Nabudah was considered the first line of defence for the rebel stronghold.
Its capture on Wednesday enabled government troops to advance to the east, regaining control of Qalaat Madiq town.
Syrian al-Ikhbariya TV showed pictures of what it said were military operations taking place in the northern Hama area by government forces targeting rebels.
The latest wave of fighting began on April 30.
It's the most serious challenge to a cease-fire brokered by Russia and Turkey last September and has set off a wave of displacement inside the rebel stronghold, home to 3 million people.
The rebel stronghold is situated in the northwestern corner of Syria, spanning most of Idlib province and the northern part of Hama. U.N. officials estimate that over 150,000 people have been displaced recently within the enclave.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.