दमिश्क : सीरिया में नागरिक ठिकानों पर बार-बार सैन्य हमलें किए जा रहें है. सीरिया के विद्रोही गुट सरकारी बलों के हाथों खोए हुए क्षेत्र को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहें है. देश के मीडिया, कार्यकर्ताओं और सेनानियों ने यह जानकारी दी.
सीरिया में चल रहें संघर्ष के कारण 150000 नागरिकों को मज़बूरन विस्थापित होना पड़ा था और इससे उत्तरपश्चिमी सीरिया में एक नए मानवीय संकट के चिंता बढ़ गयी है.
सीरिया के अल-इखबरिया टीवी ने कहा कि सैनिकों ने शुक्रवार को केफ़र नबुदाह गांव पर हमला बोला.
तो वही ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि विद्रोहियों ने अल कायदा की भूतपूर्व सीरियाई शाखा हयात तहरीर-अल-शाम (एचटीएस) के नेतृत्व में गांव में प्रवेश किया, जो तीव्र संघर्ष और सरकारी हवाई हमले को बढ़ावा दे रहा है.
विद्रोही छत्र समूह नेशनल फ्रंट फॉर लिबरेशन के एक प्रवक्ता, नाजी अल-मुस्तफा ने कहा कि सरकार के हमलों के बाद विपक्षी लड़ाकों ने इसे कॉउन्टर करने के लिए शुक्रवार को केफर नबुदाह पर एक नये हमले की योजना बनाई.
पढ़ेंः बगदाद में आत्मघाती विस्फोट, सात लोगों की मौत
सीरिया के अल-इखबरिया टीवी ने उत्तरी हामा क्षेत्र में सरकारी बलों द्वारा विद्रोहियों को स्वीकार करने के लिए किए जा रहे सैन्य अभियानों की तस्वीरों को दिखाया.
गौरतलब है कि सीरिया की सरकार ने उत्तरी पश्चिमी इलाके में स्थित कलात अल मादिक़ शहर को कब्जे में लिया है. इस इलाके के निवासियों और वॉर मॉनिटर ने बताया कि 'उन्होंने सबसे बड़े विद्रोही नियंत्रित क्षेत्र पर भारी बमबारी की थी.' सीरिया की सेना को रुसी वायुसेना का समर्थन है. इस सप्ताह उन्होंने विद्रोहियों के इलाके इदलिब और उससे सटे क्षेत्र में ग्राउंड ऑपरेशन लांच किया गया था.
यह क्षेत्र रूस-तुर्की समझौते के तहत संरक्षित हैं बीते वर्ष दोनों ने एक अन्य युद्ध से बचने के लिए यह संधि की थी. कलात अल मादिक़ विद्रोहियों का क्षेत्र हैं और यह लाटाकीआ में रुसी हमेमिम एयरबेस के काफी नजदीक है. इससे पूर्व चरमपंथियों पर रॉकेट से हमला किया गया था.