ETV Bharat / international

पाकिस्तान 'गरिमापूर्ण तरीके' से चाहता है भारत से वार्ता : कुरैशी - india and pakistan

भारत से बातचीत के लिए बेताब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि वह भारत के साथ आपसी मुद्दों को सुलझाना चाहता है. जानें क्या कुछ कहा कुरैशी ने....

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 10:13 PM IST

बिश्केक: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनका मुल्क 'समानता के आधार' और 'गरिमापूर्ण तरीके' से भारत के साथ वार्ता चाहता है.

पाकिस्तान ने कहा है कि अब नई दिल्ली को यह तय करना है कि वह इस्लामाबाद के साथ मुद्दों को सुलझाना चाहती है या नहीं.

कुरैशी ने यहां 19वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के मौके पर शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के बीच हुए अभिवादन के आदान-प्रदान की पुष्टि करते हुए यह बात कही.

पढ़ें: SCO बैठक में इमरान ने अपनी ही भद पिटवा ली, देखें वीडियो

कुरैशी ने किर्गिस्तान की राजधानी में जियो न्यूज से कहा, 'हां, मुलाकात हुई, दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया.'

हालांकि उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार अभी तक अपनी 'चुनावी मानसिकता' से बाहर नहीं निकल पाई है.

कुरैशी ने कहा, 'हमें जो कहना था, हमने कहा. भारत सरकार अपनी चुनावी मानसिकता से बाहर नहीं आई है. अपने क्षेत्र में उन्होंने जो वोटबैंक के लिए चरम स्थिति बनाई थी, वे उससे बाहर नहीं आए हैं.'

उन्होंने कहा, 'भारत को फैसला करना है. हम न तो जल्दबाजी में हैं, न ही परेशान हैं. जब भारत खुद को बातचीत के लिए तैयार कर लेगा, वह देखेगा कि हम पहले से तैयार हैं. लेकिन हम समानता के आधार पर, गरिमापूर्ण तरीके से बातचीत करेंगे.'

पढ़ें: सड़क किनारे लगे बम की चपेट में आया सेना का वाहन, तीन अफसरों सहित चार की मौत

कुरैशी ने कहा, 'हमें (पाकिस्तान) न तो किसी के पीछे भागने की जरूरत है, न ही जिद दिखाने की. पाकिस्तान का दृष्टिकोण यथार्थवादी और सुविचारित है.'

पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने फरवरी में पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद से नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव बढ़ गया था. हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान मारे गए थे.

खान और कुरैशी ने मोदी को पत्र लिखकर वार्ता फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है.

बिश्केक: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनका मुल्क 'समानता के आधार' और 'गरिमापूर्ण तरीके' से भारत के साथ वार्ता चाहता है.

पाकिस्तान ने कहा है कि अब नई दिल्ली को यह तय करना है कि वह इस्लामाबाद के साथ मुद्दों को सुलझाना चाहती है या नहीं.

कुरैशी ने यहां 19वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के मौके पर शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के बीच हुए अभिवादन के आदान-प्रदान की पुष्टि करते हुए यह बात कही.

पढ़ें: SCO बैठक में इमरान ने अपनी ही भद पिटवा ली, देखें वीडियो

कुरैशी ने किर्गिस्तान की राजधानी में जियो न्यूज से कहा, 'हां, मुलाकात हुई, दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया.'

हालांकि उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार अभी तक अपनी 'चुनावी मानसिकता' से बाहर नहीं निकल पाई है.

कुरैशी ने कहा, 'हमें जो कहना था, हमने कहा. भारत सरकार अपनी चुनावी मानसिकता से बाहर नहीं आई है. अपने क्षेत्र में उन्होंने जो वोटबैंक के लिए चरम स्थिति बनाई थी, वे उससे बाहर नहीं आए हैं.'

उन्होंने कहा, 'भारत को फैसला करना है. हम न तो जल्दबाजी में हैं, न ही परेशान हैं. जब भारत खुद को बातचीत के लिए तैयार कर लेगा, वह देखेगा कि हम पहले से तैयार हैं. लेकिन हम समानता के आधार पर, गरिमापूर्ण तरीके से बातचीत करेंगे.'

पढ़ें: सड़क किनारे लगे बम की चपेट में आया सेना का वाहन, तीन अफसरों सहित चार की मौत

कुरैशी ने कहा, 'हमें (पाकिस्तान) न तो किसी के पीछे भागने की जरूरत है, न ही जिद दिखाने की. पाकिस्तान का दृष्टिकोण यथार्थवादी और सुविचारित है.'

पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने फरवरी में पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद से नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव बढ़ गया था. हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान मारे गए थे.

खान और कुरैशी ने मोदी को पत्र लिखकर वार्ता फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है.

ZCZC
PRI GEN INT
.BISHKEK FGN8
PAK-INDIA-QURESHI
Pak will engage with India on 'basis of equality'; ball in New Delhi's court, says Pak FM Qureshi
         Bishkek, Jun 15 (PTI) Pakistan will hold talks with India on the "basis of equality" and in a "dignified manner", and it is up to New Delhi whether to engage with Islamabad to resolve all outstanding issues, Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi has said.
         Qureshi, who was in the Kyrgyz capital to attend the 19th Shanghai Cooperation Organisation (SCO) Summit, said this while confirming exchange of plesantaries between Pakistan Prime Minister Imran Khan and his Indian counterpart Narendra Modi here on Friday on the sidelines of the multilateral meeting.
         "Yes, the meeting did take place, there was a handshake and exchange of pleasantries," Qureshi told Geo News.
         He accused the Indian government of being in the "election mindset" to keep their "vote bank intact".
         "Pakistan has said what it had to," Qureshi said.
         "So India has to make this decision, we are neither in haste, nor troubled. When India prepares itself, it would find us prepared, but we will hold talks on the basis of equality, in a dignified manner.
         "Neither we need to run after anyone, nor we need to demonstrate stubbornness. Pakistan's approach is very realistic and well thought-out," Qureshi said when asked to comment on demand by some people that Pakistan should not repeatedly invite India for talks.
         He said India had to make a decision whether to hold bilateral talks with Pakistan to resolve all outstanding issues, and that Pakistan sought the dialogue to be based on equality.
         "India has not come out of its election mindset and the extreme position they had taken to influence their constituency and to keep their vote bank intact. It is still confined in that," Qureshi said.
         The exchange of pleasantries between Khan and Modi came over two weeks after Khan and Qureshi wrote separate letters to their Indian counterparts, pushing for restarting the bilateral talks.
         India has not been engaging with Pakistan since an attack on the Air Force base at Pathankot in January of 2016 by a Pakistan-based terror group, maintaining that talks and terror cannot go together.
         Khan had also made a telephone call to Modi on May 26 and expressed his desire to work together for the betterment of people of the two countries.
         On his part, Modi said creating trust and an environment free of violence and terrorism was essential for fostering peace and prosperity in the region.
         Early this year, tensions flared up between India and Pakistan after a suicide bomber of Pakistan-based Jaish-e-Muhammed (JeM) killed 40 CRPF personnel in Kashmir's Pulwama district.
         Amid mounting outrage, the Indian Air Force (IAF) carried out a counter-terror operation, hitting the biggest JeM training camp in Balakot in Pakistan on February 26. The next day, Pakistan Air Force retaliated and downed a MiG-21 in an aerial combat and captured an IAF pilot, who was later handed over to India. PTI AKJ
CPS
06151400
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.