ETV Bharat / international

इजराइल के समर्थन में अमेरिका, गाजा के रॉकेट हमलों की निंदा की - गाजा अटैक

अमेरिका ने इजराइल पर हुए रॉकेट हमलों की निंदा की. साथ ही यहूदी देश के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया.

इजराइल रॉकेट हमले की एक तस्वीर (सौ. एएफपी)
author img

By

Published : May 5, 2019, 3:36 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका ने इजराइल पर गाजा चरमपंथियों के रॉकेट हमलों की निंदा की और साथ ही यहूदी देश के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया है. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.

देखें वीडियो (सौ. एपीटीएन)

दरअसल, चरमपंथियों ने शनिवार को इजराइल पर कम से कम 250 रॉकेट दागे, जिनमें कई लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें: गाजा पट्टी से इजराइल पर दागे गए 5 रॉकेट, इजराइली टैंकों ने दिया जवाब

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोरगन ओर्टागस ने एक बयान जारी करके कहा कि अमेरिका इजराइल भर में निर्दोष नागरिकों तथा उनके समुदायों पर गाजा से हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहादियों के रॉकेट हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता है.

उन्होंने एक बयान में कहा कि हम हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों से इसे तत्काल रोकने की मांग करते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि हम इजराइल के साथ हैं और उन पर हुए हमलों पर अत्मरक्षा के उसके अधिकार का पूरा समर्थन करते हैं.

वाशिंगटन: अमेरिका ने इजराइल पर गाजा चरमपंथियों के रॉकेट हमलों की निंदा की और साथ ही यहूदी देश के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया है. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.

देखें वीडियो (सौ. एपीटीएन)

दरअसल, चरमपंथियों ने शनिवार को इजराइल पर कम से कम 250 रॉकेट दागे, जिनमें कई लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें: गाजा पट्टी से इजराइल पर दागे गए 5 रॉकेट, इजराइली टैंकों ने दिया जवाब

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोरगन ओर्टागस ने एक बयान जारी करके कहा कि अमेरिका इजराइल भर में निर्दोष नागरिकों तथा उनके समुदायों पर गाजा से हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहादियों के रॉकेट हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता है.

उन्होंने एक बयान में कहा कि हम हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों से इसे तत्काल रोकने की मांग करते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि हम इजराइल के साथ हैं और उन पर हुए हमलों पर अत्मरक्षा के उसके अधिकार का पूरा समर्थन करते हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES15
US-ISRAEL-PALESTINE
US backs Israel's 'right to self defense' after rocket attacks
          Washington, May 5 (AFP) The United States condemns Gaza militants' rocket attacks on Israel and backs the Jewish state's right to self-defense, the State Department said Saturday.
          Militants on Saturday fired some 250 rockets at Israel, which hit back with air strikes that left multiple people dead.
          "The United States strongly condemns the ongoing barrage of rocket attacks by Hamas and Palestinian Islamic Jihad from Gaza upon innocent civilians and their communities across Israel.
          "We call on those responsible for the violence to cease this aggression immediately," State Department spokeswoman Morgan Ortagus said in a statement.
          "We stand with Israel and fully support its right to self defense against these abhorrent attacks." (AFP)
IND
IND
05050707
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.