काबुल : अफगानिस्तान के जलालाबाद में रविवार को तालिबान के एक वाहन को निशाना बनाकर धमाका किया गया. यह जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने दी. यह दूसरा हमला है जब इस्लामिक स्टेट के गढ़ में तालिबान को निशाना बनाया गया है.
उल्लेखनीय है कि तालिबान और इस्लामिक स्टेट के चरमपंथी एक-दूसरे के दुश्मन हैं. तालिबान द्वारा देश पर पिछले महीने कब्जा किए जाने से पहले भी दोनों समूह आपस में लड़ते रहे हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार को सीमा पुलिस के वाहन को निशाना बनाकर धमाका किया गया जिसका संचालन अब तालिबान के हाथों में है. शुरुआती खबर के मुताबिक, इस धमाके में दो आम नागरिकों सहित पांच लोग मारे गए हैं जिनमें एक बच्चा भी शामिल है.
तालिबान इस धमाके में उसे हुई किसी संभावित क्षति को लेकर तत्काल प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें : पाक के महिला मदरसा में फहरा तालिबान का झंडा, कट्टरपंथी मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज