बेरुत : लेबनान की राजधानी बेरुत के घनी आबादी वाले इलाके में एक ईंधन टैंक के फटने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शहर के तारिक-अल-जदीद जिले में शुक्रवार की रात टैंक में आग लगने के बाद यह घटना हुई. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी हैं, वहीं अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. विस्फोट के बाद अपार्टमेंट बिल्डिंग की बालकनियों से लोगों को बचाने के लिए अग्निशामकों ने सीढ़ियों का इस्तेमाल किया.
घटना से पहले भी 4 अगस्त को बेरुत पोर्ट पर हुए विस्फोट से देश अभी उबरने का प्रयास कर रही रहा था. वहीं देश सबसे खराब आर्थिक संकट का भी सामना कर रहा है.बंदरगाह में एक गोदाम में 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट के कारण हुए विस्फोट में 190 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 6,000 अन्य घायल हो गए और करीब 300,000 लोग बेघर हो गए थे.
पढ़ें : बढ़ती नजदीकियां : भारतीय युद्धपोत में यूएस नेवी ने भरा ईंधन
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, विस्फोटों के कारण 1500 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. विस्फोटों से लगभग 45,744 आवासीय यूनिट्स क्षतिग्रस्त हो गईं. इस क्षति का आकलन 1,000 सेना के सदस्यों और 500 सिविल इंजीनियरों की 250 टीमों ने किया.