जिनेवा : चीन में कोरोना वायरस महामारी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डॉ ब्रूस आयलवर्ड के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का दल चीन भेजा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेडरोस अदानॉम गिबेरेसस ने इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उन्होंने हवाई अड्डे से विशेषज्ञों के दल को चीन के लिए विदा कर दिया, जिसका नेतृत्व डॉ ब्रूस आयलवर्ड कर रहे हैं.
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी के चलते वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है.
पढ़ें-कोरोना वायरस : मृतकों की संख्या 904 तक पहुंची, 40 हजार संक्रमित
जानलेवा कोरोना वायरस का पहली बार दिसंबर माह में पता चला था. इस वायरस से अब तक 904 लोग मर चुके हैं और लगभग 40,000 लोग प्रभावित हैं.