इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेना अध्यक्ष परवेज मुशर्रफ को स्वास्थ्य सही न होने के कारण दुबई के अस्पताल में भर्ती किया गया. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक मुशर्रफ उच्च रक्तचाप और दिल की बीमारी से गुजर रहे हैं.
गौरतलब है कि मुशर्रफ पर देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है, लेकिन यह 2016 से ही चिकित्सा उपचार के लिए दुबई में रह रहे हैं.
पिछले महीने, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने विशेष न्यायालय को फैसला देने के लिए रोक लगा दिया था. न्यायालय ने ऐसा उस समय किया, जब विशेष न्यायालय ने उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर फैसला देने के लिए घोषणा किया था.
आईएचसी फैसले की घोषणा को स्थगित करने के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा था. इसी तरह की एक याचिका मुशर्रफ ने लाहौर उच्च न्यायालय में भी दायर की थी.
पढ़ें : राजद्रोह मामला : फैसला सुरक्षित, दोष सिद्ध हुआ तो मुशर्रफ को हो सकती है फांसी
कोर्ट ने सरकार पांच दिसंबर तक देशद्रोह मामले में सरकार को निर्देश दिया था कि वह एक अभियोजक या अभियोजक टीम बनाकर सूचित करें. कोर्ट ने विशेष अदालत को सुनवाई का उचित अवसर देते हुए सुनवाई के लिए एक तारीख तय करने को कहा है और इसकी सूचना अभियोजक या अभियोजक टीम के साथ मुशर्रफ के वकील को भी देने के लिए कहा है.
पढ़ें : दुबई के अस्पताल में गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं परवेज मुशर्रफ, PAK लौटने की ख्वाहिश
गौरतलब है कि परवेज मुशर्रफ पर 2007 में देश में अतिरिक्त संवैधानिक आपातकाल लागू करने पर 2013 में राजद्रोह का मामला दर्ज किया था.