ताइपे : यूरोपीय संघ (European Union-EU) के सांसदों ने गुरुवार को ताइवान के राष्ट्रपति (Taiwan President) से मुलाकात की. यूरोपीय संघ के सांसदों का दल देश की पहली आधिकारिक यात्रा पर आया है. लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में विदेशी हस्तक्षेप पर यूरोपीय संघ की समिति के 13 सांसद तीन दिन की ताइवान यात्रा पर हैं. यह दल बुधवार को पहुंचा और सांसदों ने ताइवान के प्रमुख सु त्सेंग-चांग से मुलाकात की.
यूरोपीय संघ की विदेशी हस्तक्षेप समिति के अध्यक्ष राफेल ग्लक्समैन ने कहा कि ताइवान के साथ यूरोपीय संघ द्वारा सहयोग बढ़ाए जाने का समय आ गया है.
पढ़ें : चीन के लड़ाकू विमानों ने लगातार दूसरे दिन ताइवान की ओर उड़ान भरी
गौरतलब है कि पिछले माह यूरोपीय संसद ने यूरोपीय संघ-ताइवान राजनीतिक संबंधों को गहन करने के लिए एक इकाई के लिए प्रस्ताव पारित किया. इस गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव में ताइवान में प्रतिनिधि कार्यालय का नाम बदलने की बात कहीं गई साथ ही द्वीप के साथ द्विपक्षीय निवेश समझौते पर भी सहमति बनी.
यह यात्रा ताइवान के लिए बढ़ रहे समर्थन के बीच हो रही है. इस हिस्से पर चीन अपना दावा करता है साथ ही उसने कहा है कि क्षेत्र को मिलाने के लिए जरूरत पड़ने पर बल प्रयोग से भी गुरेज नहीं किया जाएगा.
(पीटीआई-भाषा)