ETV Bharat / international

चीन के यून्नान प्रांत में 5.5 तीव्रता का भूकंप, 22 घायल - China Earthquake Networks Center (CENC)

चीन के युन्नान प्रांत के निंगलांग काउंटी में 5.5 तीव्रता का भूकंप आने से 22 लोगों के घायल होने की बात कही गई है. भूकंप का क्षेत्र निंगलांग काउंटी से 60 किलोमीटर दूर स्थित था.

earthquake
भूकंप (प्रतीकात्मक फोटो)
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 6:50 PM IST

बीजिंग : दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत के निंगलांग काउंटी में रविवार को आए 5.5 तीव्रता के भूकंप के बाद कम से कम 22 लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि भूकंप का झटका अपराह्न तीन बजकर करीब दो मिनट पर आया था और इसका केंद्र लिजिआंग शहर में निंगलांग काउंटी से 60 किलोमीटर दूर है और योंगनिंग नगर से तीन किलोमीटर दूर है. निंगलांग प्रचार विभाग ने बताया कि गांव में कई घरों से टाइलें गिर गई हैं.

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर में 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके

खबर के मुताबिक, प्रभावित क्षेत्र की आबादी 24,000 है. निंगलांग में दमकल विभाग ने भूकंप के केंद्र वाले इलाके में आपदा की स्थिति का पता लगाने के लिए चार गाड़ियों और 15 लोगों को भेजा है. साठ सदस्यीय खोज एवं बचाव दल को भी भेजा गया है.

(पीटीआई-भाषा)

बीजिंग : दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत के निंगलांग काउंटी में रविवार को आए 5.5 तीव्रता के भूकंप के बाद कम से कम 22 लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि भूकंप का झटका अपराह्न तीन बजकर करीब दो मिनट पर आया था और इसका केंद्र लिजिआंग शहर में निंगलांग काउंटी से 60 किलोमीटर दूर है और योंगनिंग नगर से तीन किलोमीटर दूर है. निंगलांग प्रचार विभाग ने बताया कि गांव में कई घरों से टाइलें गिर गई हैं.

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर में 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके

खबर के मुताबिक, प्रभावित क्षेत्र की आबादी 24,000 है. निंगलांग में दमकल विभाग ने भूकंप के केंद्र वाले इलाके में आपदा की स्थिति का पता लगाने के लिए चार गाड़ियों और 15 लोगों को भेजा है. साठ सदस्यीय खोज एवं बचाव दल को भी भेजा गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.