ETV Bharat / international

बाली में महसूस हुए भूकंप के झटके, मकानों और मंदिरों को नुकसान - indonesia

इंडोनेशिया के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई है. भूकंप से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

भूकंप.
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 10:04 AM IST

Updated : Jul 16, 2019, 6:57 PM IST

देंपसार: इंडोनेशिया के बाली, लोम्बोक और पूर्वी जावा में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए. इससे कई जगह मकानों और मंदिरों को नुकसान पहुंचने की सूचना है.

देखें वीडियो (सौ. APTN)

जियोफिजिक्स एजेंसी का कहना है कि भूकंप से सुनामी आने की कोई आशंका नहीं है.

पढ़ें: पीओके की नीलम घाटी में बादल फटने की वजह से अचानक आई बाढ़ में 23 लोगों की मौत

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गयी। इसका केन्द्र बाली में 91 किलोमीटर की गहराई में था.

राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें बाली में हिन्दू मंदिर और पूर्वी जावा में मकानों को हुआ नुकसान दिख रहा है.

देंपसार: इंडोनेशिया के बाली, लोम्बोक और पूर्वी जावा में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए. इससे कई जगह मकानों और मंदिरों को नुकसान पहुंचने की सूचना है.

देखें वीडियो (सौ. APTN)

जियोफिजिक्स एजेंसी का कहना है कि भूकंप से सुनामी आने की कोई आशंका नहीं है.

पढ़ें: पीओके की नीलम घाटी में बादल फटने की वजह से अचानक आई बाढ़ में 23 लोगों की मौत

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गयी। इसका केन्द्र बाली में 91 किलोमीटर की गहराई में था.

राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें बाली में हिन्दू मंदिर और पूर्वी जावा में मकानों को हुआ नुकसान दिख रहा है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.DENPASAR FES14
INDONESIA-LD QUAKE
Quake shakes Bali in Indonesia, reports of minor damage
         Denpasar, Jul 16 (AP) Indonesian authorities say a subsea earthquake shook Bali, Lombok and East Java on Tuesday, causing damage to homes and temples.
         The geophysics agency said the quake didn't have the potential to cause a tsunami.
         The US Geological Survey said the magnitude 5.7 quake was centered 82 kilometers (51 miles) to the southwest of Denpasar on Bali at a depth of 91 kilometers (57 miles).
         The national disaster agency posted photos on its Twitter account showing a damaged Hindu temple in Bali and a damaged house in Banyuwangi in East Java.
         Indonesia, home to more than 260 million people, is prone to earthquakes and volcanic eruptions due to its location along the Pacific "Ring of Fire." A powerful Indian Ocean quake and tsunami in 2004 killed a total of 230,000 people in a dozen countries, most of them in Indonesia. (AP)

PMS
PMS
07160820
NNNN
Last Updated : Jul 16, 2019, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.