ETV Bharat / international

7.2 तीव्रता की भूकंप के झटकों से कांपा पापुआ न्यू गिनी - intensity 7.2 earthquake

पापुआ न्यू गिनी में 7.2 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल, अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : May 7, 2019, 2:15 PM IST

पोर्ट मोरेस्बी: पापुआ न्यू गिनी में 7.2 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप का केंद्र काफी गहराई में था. इस वजह से किसी गंभीर जान-ओ-माल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है.

Etvbharat
घटना से संबंधित जारी सूचना.

इस हादसे के संबंध में अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र बुलोलो शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर जमीन से 127 किलोमीटर नीचे था. अंतरराष्ट्रीय समयनुसार यह सोमवार को रात नौ बजकर 15 मिनट पर आया. इसके झटके 250 किलोमीटर दूर स्थित राजधानी पोर्ट मोरेस्बी तक महसूस किए गए.

पढ़ें: चक्रवाती तूफान फानी से निपटने के लिए UN ने भारत की तारीफ की

वहीं अधिकारियों ने बताया कि बड़े नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है और भूकंप की गहराई की वजह से सुनामी का खतरा भी नहीं है.

बुलोलो पुलिस थाने के कमांडर निरीक्षक लियो केकस ने बताया कि हमें अब तक गंभीर नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि हम अब भी स्थिति को देख रहे हैं.

पढ़ें: इंडोनेशिया में बाढ़ से 29 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

भूकंप के केंद्र से 100 किलोमीटर दूर स्थित ले इलाके के निवासियों ने बताया कि भूकंप की वजह से घरों का सामान हिलने लगा और कुछ इलाकों में बिजली भी गुल हो गई.

पोर्ट मोरेस्बी: पापुआ न्यू गिनी में 7.2 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप का केंद्र काफी गहराई में था. इस वजह से किसी गंभीर जान-ओ-माल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है.

Etvbharat
घटना से संबंधित जारी सूचना.

इस हादसे के संबंध में अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र बुलोलो शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर जमीन से 127 किलोमीटर नीचे था. अंतरराष्ट्रीय समयनुसार यह सोमवार को रात नौ बजकर 15 मिनट पर आया. इसके झटके 250 किलोमीटर दूर स्थित राजधानी पोर्ट मोरेस्बी तक महसूस किए गए.

पढ़ें: चक्रवाती तूफान फानी से निपटने के लिए UN ने भारत की तारीफ की

वहीं अधिकारियों ने बताया कि बड़े नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है और भूकंप की गहराई की वजह से सुनामी का खतरा भी नहीं है.

बुलोलो पुलिस थाने के कमांडर निरीक्षक लियो केकस ने बताया कि हमें अब तक गंभीर नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि हम अब भी स्थिति को देख रहे हैं.

पढ़ें: इंडोनेशिया में बाढ़ से 29 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

भूकंप के केंद्र से 100 किलोमीटर दूर स्थित ले इलाके के निवासियों ने बताया कि भूकंप की वजह से घरों का सामान हिलने लगा और कुछ इलाकों में बिजली भी गुल हो गई.

ZCZC
PRI GEN INT
.PORTMORESBY FGN6
PNG-EARTHQUAKE
Strong 7.2 quake rocks Papua New Guinea
          Port Moresby, May 7 (AFP) A powerful but deep 7.2-magnitude earthquake rocked Papua New Guinea on Tuesday, officials said, cutting power and knocking items off shelves though there were no immediate reports of serious damage.
          The quake struck at a depth of 127 kilometers (80 miles) about 30 kilometers (20 miles) from the town of Bulolo at 2119 GMT Monday according to the US Geological Survey, and was felt in the capital Port Moresby about 250 kilometres away.
          Officials said there were no immediate reports of major damage and the depth of the tremor meant there was no tsunami threat.
          "We have no reports as yet" of serious damage, Inspector Leo Kaikas, Bulolo police station commander, told AFP.
          "We are still assessing the situation," he said. Staff at Bulolo's Pine Lodge hotel said there was very minor damage from objects falling off tables, but nothing more serious.
          Residents in Lae, more than 100 kilometres away, said the quake knocked things off shelves and worktops and cut electricity in some areas.
          "I had just woken up," Christopher Lam, a designer who lives in the city, told AFP. "It lasted a little more than 30 seconds. We had household items knocked off their shelves and the power got cut.
          "Things seem to have returned to normal. No structural damage here, though I'm not sure about other buildings in the city."
          There are estimated to be around 1,10,000 people living within 50 kilometers of the epicentre, according to UN data.
          The Moresby-based National Disaster Management office said while there were no early reports of damage, but news from the quake zone could take time to trickle in.
          "We are awaiting assessments," a spokesman told AFP. The country's rugged highlands region was hit by a 7.5-magnitude quake in February last year that buried homes and triggered landslides, killing at least 125 people.
          The scale of that disaster did not become apparent for days due to PNG's poor communications and infrastructure.
          There are regular earthquakes in Papua New Guinea, which sits on the so-called Pacific Ring of Fire -- a hotspot for seismic activity due to friction between tectonic plates.
          Along the South Solomon trench, an area of the Pacific that includes PNG, there have been 13 quakes of magnitude 7.5 or more recorded since 1900, according to USGS data. (AFP)
IND
IND
05070548
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.