मनीला : फिलीपींस की राजधानी मनीला में आज सुबह 5:13 बजे भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई.
इससे पहले दक्षिणी फिलीपींस में बुधवार को आए 6.8 तीव्रता के भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गई और एक व्यक्ति लापता हो गया. भूकंप के बाद आने वाले झटके मिंडानाओ द्वीप में महसूस किए गए, जिसमें से एक की तीव्रता 5.3 रही.
यह भी पढ़ें : फिलीपींस में भूकंप से इमारतों-सड़कों को बड़े नुकसान, एक व्यक्ति की मौत
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, नेशनल इमरजेंसी एंड डिजास्टर रिस्क रिडक्शन काउंसिल द्वारा जारी ताजा आकड़ों के अनुसार, भूकंप के चलते 111 लोग घायल हुए.