मनीला: दक्षिणी फिलीपीन में भूकंप से शनिवार को 51 लोग घायल हो गए और इससे कई इमारतें, गिरजाघर और अन्य भवन क्षतिग्रस्त हो गए.
भूकंप पूर्वोत्तर मिन्दानाओ द्वीप तट पर सुबह चार बजकर 42 मिनट पर आया. इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई और अमेरिकी भूगर्भ सेवा के मुताबिक यह 11.8 किलोमीटर की गहराई में केंद्रित था. इसके बाद कम तीव्रता के तीन और झटके महसूस किए गए.
पुलिस प्रमुख लेफ्टिनेंट विल्सन उनिट ने बताया कि मैड्रिड शहर के पुलिस थाने के अधिकारी भूकंप आने पर मेजों के नीचे छिप गए.
पढ़ें- हवाई के तीन हजार एकड़ में लगी भीषण आग, खाली कराए गए रिहायशी इलाके
उन्होंने कहा, ‘हमने लोगों को घरों से भागते हुए देखा. कई मकान मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुए.' उन्होंने कहा कि मैड्रिड जिला अस्पताल में मरीजों को कुछ समय के लिए बाहर निकाला गया था.
उन्होंने बताया कि मैड्रिड के एक पुराने कार पार्क की छत ढह गई, जिससे शहर के दो फायर ट्रकों और तीन कारों को मामूली नुकसान पहुंचा.
गौरतलब है कि फिलीपींस पैसिफिक 'रिंग ऑफ फायर' का एक हिस्सा है. जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं
बता दें कि देश का सबसे ताजा भूकंप अप्रैल में आया था जब राजधानी मनीला के उत्तर में एक क्षेत्र में 6.3 तीव्रता के झटके में कम से कम 11 लोग मारे गए थे और एक सुपरमार्केट गिर गया था.