इस्लामाबाद :कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच पाकिस्तान में घरेलू उड़ानों पर रोक लगा दी है. बता दें कि देश में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या एक हजार के पार हो गई है.
पाकिस्तान ने सभी घरेलू उड़ानों पर दो अप्रैल तक रोक लगा दी है. वहीं देश में कोरोना के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.
जानकारी के मुताबिक कोरोना के सिंध में 413, बलूचिस्तान में 115, पंजाब में 296 खैबर पख्तूनख्वा में 78 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं.
देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि कोरोना से अबतक सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोगों को अस्पाल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर पाकिस्तान ने घरेलू उड़ानों के संचालन पर रोक लगा दी है.
एविएशन डिवीजन के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार खोखर ने कहा कि यह निर्णय घातक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लिया गया है.
उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध गुरुवार से प्रभावी होगा.
दुनिया में कोरोना : चार लाख 22 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित, 18 हजार से ज्यादा मौतें