बीजिंग: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित किया है. डब्ल्यूएचओ ने यह कदम तब उठाया है, जबकि इस वायरस से चीन में अब तक 213 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9356 हो गई है और 1200 नए मामले सामने आए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे अंदर कोरोना वायरस के 1200 अधिक नए मामले सामने आए हैं. यह मामले चीन के 17 शहरों में दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस : चीन में हालात गंभीर, मरने वालों की संख्या 170 तक पहुंची
कोरोना वायरस का मामला पिछले साल दिसंबर में सबसे पहले वुहान में सामने आया था. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वायरस संक्रमण अगले 10 दिन में चरम पर पहुंच जाएगा, जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है.