बीजिंग: चीन के उर्वरक कारखाने में हुए शक्तिशाली विस्फोट में 14 और लोगों की मृत्यु से इस हादसे में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 78 हो गई. सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी.
झियांगशुई काउंटी की सरकार के अनुसार जियांग्सु प्रांत में गुरुवार को एक उर्वरक कारखाने में आग लगने के बाद भीषण विस्फोट हुआ था.
रविवार को मृतकों की संख्या 64 पर पहुंच गई थी.
सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली के अनुसार सोमवार को मृतक संख्या बढ़कर 78 हो गई. 566 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 13 की हालत गंभीर है और अन्य 66 गंभीर रूप से घायल हैं.
वहीं 3000 से अधिक कर्मचारियों और 1000 स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.
आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बताया कि घटना स्थल से 88 लोगों को बचाया भी गया है.