काबुल: अफगानिस्तान में आई भीषण बाढ़ से पिछले महीने 24 लोगों की मौत हो गई. 11 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. अफगान सरकार के मुताबिक इस दौरान सैकड़ों घर भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.
अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के मंत्रालय ने बयान जारी किया. अपने बयान में बताया कि पिछले माह हुई भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ ने अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से छह को प्रभावित किया है. बाढ़ की चपेट से राजधानी काबुल भी नहीं बच पाई.
मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि मध्य बामयान प्रांत के शबर जिले में लगभग 500 लोगों को बाढ़ से बचाया गया है.
मंत्रालय के मुताबिक देश भर में आई इस बाढ़ ने 220 घरों को तहस-नहस कर दिया और 116 से भी ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें-चीन में कार्गो जहाज में गैस रिसाव, 10 लोगों की मौत, 19 घायल
सरकार की तरफ से बयान में कहा गया कि इस साल बाढ़ से अब तक विभिन्न प्रांतों के लगभग 150 लोग मारे गए हैं. वहीं, भारी बर्फबारी ने कई क्षेत्रों तक पहुंच रोक दी है.