ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में बाढ़ से भयानक हालात, अब तक 150 लोगों की मौत - अफगानिस्तान काबुल बाढ़

अफगान सरकार ने बयान जारी कर जानकारी दी कि पिछले माह 24 लोगों की मौत हो गई. भारी बारिश और बाढ़ से इस साल अब तक कुल 150 लोगों की मौत हो चुकी है.

अफगानिस्तान में बाढ़
author img

By

Published : May 26, 2019, 7:04 PM IST

काबुल: अफगानिस्तान में आई भीषण बाढ़ से पिछले महीने 24 लोगों की मौत हो गई. 11 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. अफगान सरकार के मुताबिक इस दौरान सैकड़ों घर भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.

अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के मंत्रालय ने बयान जारी किया. अपने बयान में बताया कि पिछले माह हुई भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ ने अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से छह को प्रभावित किया है. बाढ़ की चपेट से राजधानी काबुल भी नहीं बच पाई.

etvbharat flood afghanistan
बाढ़ के बाद के हालात.

मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि मध्य बामयान प्रांत के शबर जिले में लगभग 500 लोगों को बाढ़ से बचाया गया है.

मंत्रालय के मुताबिक देश भर में आई इस बाढ़ ने 220 घरों को तहस-नहस कर दिया और 116 से भी ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है.

पढ़ें-चीन में कार्गो जहाज में गैस रिसाव, 10 लोगों की मौत, 19 घायल

सरकार की तरफ से बयान में कहा गया कि इस साल बाढ़ से अब तक विभिन्न प्रांतों के लगभग 150 लोग मारे गए हैं. वहीं, भारी बर्फबारी ने कई क्षेत्रों तक पहुंच रोक दी है.

काबुल: अफगानिस्तान में आई भीषण बाढ़ से पिछले महीने 24 लोगों की मौत हो गई. 11 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. अफगान सरकार के मुताबिक इस दौरान सैकड़ों घर भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.

अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के मंत्रालय ने बयान जारी किया. अपने बयान में बताया कि पिछले माह हुई भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ ने अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से छह को प्रभावित किया है. बाढ़ की चपेट से राजधानी काबुल भी नहीं बच पाई.

etvbharat flood afghanistan
बाढ़ के बाद के हालात.

मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि मध्य बामयान प्रांत के शबर जिले में लगभग 500 लोगों को बाढ़ से बचाया गया है.

मंत्रालय के मुताबिक देश भर में आई इस बाढ़ ने 220 घरों को तहस-नहस कर दिया और 116 से भी ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है.

पढ़ें-चीन में कार्गो जहाज में गैस रिसाव, 10 लोगों की मौत, 19 घायल

सरकार की तरफ से बयान में कहा गया कि इस साल बाढ़ से अब तक विभिन्न प्रांतों के लगभग 150 लोग मारे गए हैं. वहीं, भारी बर्फबारी ने कई क्षेत्रों तक पहुंच रोक दी है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.KABUL FES21
AFGHAN-FLOODING
Afghan officials say heavy flooding kills 24 people
         Kabul, May 25 (AP) The Afghan government says at least 24 people have been killed and 11 others injured in the past month as a new wave of heavy rains and flooding has swept parts of the country.
         A statement released Saturday by the Afghan Ministry for Disaster Management and Humanitarian Affairs says flooding has affected six of Afghanistan's 34 provinces, including the capital, Kabul.
         Around 500 people were rescued in central Bamyan province's Sheber district, according to the ministry.
         Nationwide, floods have destroyed over 220 homes this month and partially damaged 116 more, it added.
         Heavy snowfall across Afghanistan this winter had cut off many areas. So far this year, around 150 people have died as heavy rains and flooding swept away homes in different provinces. (AP)
CPS
05251513
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.