ढाका : बांग्लादेश में एक दंपती को उनके घर का काम करने वाली नाबालिग लड़की को कथित रूप से अमानवीय कष्ट देने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. ढाका के तोपखाना रोड इलाके के शेगुनबागिचा से शनिवार रात एनजीओ के अधिकारी मोहम्मद तनवीर अहसान और पेशे से वकील उनकी पत्नी नाहिद को हिरासत में लिया गया है.
किशोरगंज के मीठामोइन उपजिला की रहने वाली 12 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने ढाका मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया है.
पुलिस के मुताबिक, लड़की के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. दंपती के एक पड़ोसी ने फेसबुक पर पीड़िता की तस्वीरें पोस्ट कीं और मदद का अनुरोध किया. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसने लड़की को बचाया.
जब इस पोस्ट पर एक पत्रकार का ध्यान गया तो, उसने बांग्लादेश पुलिस की मीडिया और जनसंपर्क शाखा को सूचना भेजी.
यह भी पढ़े- रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी की बेटी लव जिहाद की शिकार, आदित्य बने आरिफ ने ऐसे दिया झांसा
शाहबाग पुलिस स्टेशन के एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) जहांगीर हुसैन ने कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर दंपती द्वारा उसे नियमित रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने कहा, हमने पीड़ित परिवार को ढाका बुलाया है और इस संबंध में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने बताया कि लड़की को नौ महीने पहले दंपती ने घर का काम करने के लिए रखा था.
(आईएएनएस)