बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले करीब एक महीने से रोजाना दर्ज होने वाले नए मामलों की संख्या गुरुवार को सबसे कम रही.
पढे़ं : हांगकांग में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि हुबेई प्रांत में गुरुवार को 628 और देश के अन्य हिस्सों में 45 नए मामले दर्ज किए गए.
गौरतलब है कि कोरोनावायरस का पहला मामला चीन के हुबाई प्रांत के वुहान शहर में सामने आया था और इसके बाद अन्य देशों में फैल गया.
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर में फैलता गया. विश्व में अब तक हजारों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी का नाम बदलकर कोविड-19 कर दिया है. इसमें कोरोना वायरस और पिछले साल के अंत में इसकी उत्पत्ति का जिक्र है.