सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि हो रही है. यहां शनिवार तक मामलों की संख्या बढ़कर 38 पहुंच गई है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के राज्य का स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 23 मामले दर्ज किए गए हैं, जोकि स्थानीय मामले हैं. वहीं शुक्रवार को कोरोना के 10 नए मामले पाए गए थे.
एनएसडब्ल्यू प्रीमियर ग्लेडिस बेरेजिकिलन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाए स्थानीय नए मामलों में 21 मामले क्लस्टर से संबंधित थे और दो मामलों के संक्रमण स्रोत और अन्य मामलों के संभावित लिंक अभी भी जांच के दायरे में हैं.
पढ़ें : कोवैक्स पहल : 190 देशों को उपलब्ध कराई जाएगी टीकों की 200 करोड़ खुराक
न्यू साउथ वेल्स में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 4,712 हो गई है, जबकि यहां इस वायरस से अबतक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं आस्ट्रेलिया में कोरोना मामलों की संख्या 28,094 पहुंच गई है, जबकि इस वायरस के चपेट में आने से 908 लोगों की मौत हो चुकी है.