ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : पाकिस्तान में मृतकों का आंकड़ा 3,500 के पार - राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय

कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. वहीं पाकिस्तान में भी इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,951 नए मामले सामने आए. इस वायरस से मरने वालों की तादाद रविवार को साढ़े तीन हजार के पार पहुंच गई.

corona virus
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 6:34 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण फैलता जा रहा है. इससे मरने वालों की तादाद रविवार को साढ़े तीन हजार के पार पहुंच गई. वहीं, सिंध प्रांत की सरकार के प्रवक्ता मुर्तज़ा वाहब के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वाहब की जांच रिपोर्ट शनिवार को आई थी. उन्हें खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है.

द न्यूज़ इंटरनेशनल ने वाहब के हवाले से कहा कि फिलहाल वह ठीक महसूस कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 4,951 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 119 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 3,501 पहुंच गया है.

संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सिंध प्रांत में हैं, जहां 67,353 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं. पंजाब में 65,739, खैबर पख्तूनख्वा में 21,444, इस्लामाबाद में 10,662, बलूचिस्तान में 9,328, गिलगित बालतिस्तान में 1278 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 813 कोरोना के मामले हैं. वहीं मुल्क में 67,892 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं.

अधिकारियों ने 1,071,642 नमूनों की जांच की है. पिछले 24 घंटे में ही 28,855 नमूनों की जांच की गई है. देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अबतक कई जन प्रतिनिधि भी वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. पाकिस्तान में एक प्रांतीय मंत्री समेत कम से कम चार जन प्रतिनिधियों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.

पढ़ें :- पाकिस्तान में कोरोना से एक ही दिन में 153 लोगों की मौत

पाकिस्तान के सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मंत्री सैयद अमीन-उल-हक के 16 जून को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. सिंध की महिला बाल विकास मंत्री सैयदा शैहला रज़ा के भी इस जानलेवा संक्रमण से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.

पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी 13 जून को संक्रमित पाए गए थे, वहीं विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ के प्रमुख शहबाज़ शरीफ 11 जून को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद समेत अन्य नेताओं में भी वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण फैलता जा रहा है. इससे मरने वालों की तादाद रविवार को साढ़े तीन हजार के पार पहुंच गई. वहीं, सिंध प्रांत की सरकार के प्रवक्ता मुर्तज़ा वाहब के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वाहब की जांच रिपोर्ट शनिवार को आई थी. उन्हें खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है.

द न्यूज़ इंटरनेशनल ने वाहब के हवाले से कहा कि फिलहाल वह ठीक महसूस कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 4,951 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 119 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 3,501 पहुंच गया है.

संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सिंध प्रांत में हैं, जहां 67,353 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं. पंजाब में 65,739, खैबर पख्तूनख्वा में 21,444, इस्लामाबाद में 10,662, बलूचिस्तान में 9,328, गिलगित बालतिस्तान में 1278 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 813 कोरोना के मामले हैं. वहीं मुल्क में 67,892 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं.

अधिकारियों ने 1,071,642 नमूनों की जांच की है. पिछले 24 घंटे में ही 28,855 नमूनों की जांच की गई है. देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अबतक कई जन प्रतिनिधि भी वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. पाकिस्तान में एक प्रांतीय मंत्री समेत कम से कम चार जन प्रतिनिधियों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.

पढ़ें :- पाकिस्तान में कोरोना से एक ही दिन में 153 लोगों की मौत

पाकिस्तान के सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मंत्री सैयद अमीन-उल-हक के 16 जून को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. सिंध की महिला बाल विकास मंत्री सैयदा शैहला रज़ा के भी इस जानलेवा संक्रमण से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.

पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी 13 जून को संक्रमित पाए गए थे, वहीं विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ के प्रमुख शहबाज़ शरीफ 11 जून को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद समेत अन्य नेताओं में भी वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.