डेनवर: पश्चिमी अमेरिका में कोलोराडो के एक पर्वतारोही की माउंट एवरेस्ट फतह करने और हर महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को छूने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई. पर्वतारोही का अपना सपना साकार करने के चंद घंटों बाद ये घटना घटी है.
बता दें, पर्वतारोही क्रिस्टोफर कुलिश के भाई मार्क कुलिश ने यहां यह जानकारी दी.
इस बारे में मार्क ने बताया कि 62 वर्षीय क्रिस्टोफर की माउंट एवरेस्ट से उतरने के दौरान एक शिविर में सोमवार को मौत हो गई. मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है.
पढ़ें: ब्रिटिश भारतीय उद्यमी दिनेश धमीजा यूरोपीय संसद के सदस्य निर्वाचित
मार्क ने बताया कि क्रिस्टोफर एक छोटे समूह के साथ एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचा था.
उन्होंने एक बयान में कहा कि उसके भाई ने पृथ्वी की सबसे ऊंची चोटी से अपने जीवन का आखिरी सूर्योदय देखा. उसी समय वह हर महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को छूकर 'सात समिट क्लब' में भी शामिल हो गया.
वहीं, इस सीजन में एवरेस्ट पर बढ़ती मौत का कारण बहुत अधिक परमिट जारी करने के कारण बढ़ी भीड़भाड़ को बताया गया है. दरअसल, नेपाल ने इस सीजन में 381 एवरेस्ट परमिट जारी किये हैं.