ETV Bharat / international

माउंट एवरेस्ट फतह करने के कुछ ही देर बाद कोलोराडो के पर्वतारोही की मौत - माउंट एवरेस्ट

कोलोराडो के पर्वतारोही मार्क कुलिश की माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने के कुछ देर बाद मौत हो गई. मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर...

माउंट एवरेस्ट (फोटो सौ. रॉयटर्स)
author img

By

Published : May 28, 2019, 10:07 AM IST

Updated : May 28, 2019, 3:10 PM IST

डेनवर: पश्चिमी अमेरिका में कोलोराडो के एक पर्वतारोही की माउंट एवरेस्ट फतह करने और हर महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को छूने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई. पर्वतारोही का अपना सपना साकार करने के चंद घंटों बाद ये घटना घटी है.

बता दें, पर्वतारोही क्रिस्टोफर कुलिश के भाई मार्क कुलिश ने यहां यह जानकारी दी.

mount everest etvbharat
माउंट एवरेस्ट पहुंचने का रूट (फोटो सौ. एएफपी न्यूज)

इस बारे में मार्क ने बताया कि 62 वर्षीय क्रिस्टोफर की माउंट एवरेस्ट से उतरने के दौरान एक शिविर में सोमवार को मौत हो गई. मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है.

पढ़ें: ब्रिटिश भारतीय उद्यमी दिनेश धमीजा यूरोपीय संसद के सदस्य निर्वाचित

मार्क ने बताया कि क्रिस्टोफर एक छोटे समूह के साथ एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचा था.

mount everest etvbharat
माउंट एवरेस्ट की एक तस्वीर (फोटो सौ. एएफपी न्यूज)

उन्होंने एक बयान में कहा कि उसके भाई ने पृथ्वी की सबसे ऊंची चोटी से अपने जीवन का आखिरी सूर्योदय देखा. उसी समय वह हर महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को छूकर 'सात समिट क्लब' में भी शामिल हो गया.

वहीं, इस सीजन में एवरेस्ट पर बढ़ती मौत का कारण बहुत अधिक परमिट जारी करने के कारण बढ़ी भीड़भाड़ को बताया गया है. दरअसल, नेपाल ने इस सीजन में 381 एवरेस्ट परमिट जारी किये हैं.

डेनवर: पश्चिमी अमेरिका में कोलोराडो के एक पर्वतारोही की माउंट एवरेस्ट फतह करने और हर महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को छूने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई. पर्वतारोही का अपना सपना साकार करने के चंद घंटों बाद ये घटना घटी है.

बता दें, पर्वतारोही क्रिस्टोफर कुलिश के भाई मार्क कुलिश ने यहां यह जानकारी दी.

mount everest etvbharat
माउंट एवरेस्ट पहुंचने का रूट (फोटो सौ. एएफपी न्यूज)

इस बारे में मार्क ने बताया कि 62 वर्षीय क्रिस्टोफर की माउंट एवरेस्ट से उतरने के दौरान एक शिविर में सोमवार को मौत हो गई. मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है.

पढ़ें: ब्रिटिश भारतीय उद्यमी दिनेश धमीजा यूरोपीय संसद के सदस्य निर्वाचित

मार्क ने बताया कि क्रिस्टोफर एक छोटे समूह के साथ एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचा था.

mount everest etvbharat
माउंट एवरेस्ट की एक तस्वीर (फोटो सौ. एएफपी न्यूज)

उन्होंने एक बयान में कहा कि उसके भाई ने पृथ्वी की सबसे ऊंची चोटी से अपने जीवन का आखिरी सूर्योदय देखा. उसी समय वह हर महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को छूकर 'सात समिट क्लब' में भी शामिल हो गया.

वहीं, इस सीजन में एवरेस्ट पर बढ़ती मौत का कारण बहुत अधिक परमिट जारी करने के कारण बढ़ी भीड़भाड़ को बताया गया है. दरअसल, नेपाल ने इस सीजन में 381 एवरेस्ट परमिट जारी किये हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.DENVER FES3
EVEREST-CLIMBER-DEATH
Colorado climber dies after reaching top of Mount Everest
         Denver, May 28 (AP) A Colorado climber died shortly after getting to the top of Mount Everest and achieving his dream of scaling the highest peaks on each of the seven continents, his brother said Monday.
         Christopher Kulish, a 62-year-old Boulder attorney, died Monday at a camp below the summit during his descent. The cause isn't yet known, said his brother, Mark Kulish of Denver.
         Christopher Kulish had just reached the top of Everest with a small group after crowds of hundreds of climbers congested the 8,850-metre peak last week, his brother said.
         "He saw his last sunrise from the highest peak on Earth. At that instant, he became a member of the '7 Summit Club,' having scaled the highest peak on each continent," Mark Kulish said in a statement.
         He described his brother as an attorney in his "day job" who was "an inveterate climber of peaks in Colorado, the West and the world over."
         "He passed away doing what he loved, after returning to the next camp below the peak," Mark Kulish said.
         About half a dozen climbers died on Everest last week, including Don Cash of Utah, who also had fulfilled his dream of climbing the highest mountains on each continent. Most of them died while descending from the summit during only a few windows of good weather each May.
         Most are believed to have suffered from altitude sickness, which is caused by low amounts of oxygen at high elevation and can cause headaches, vomiting, shortness of breath and mental confusion.
         There are 41 teams with a total of 378 climbers permitted to scale Everest during the spring climbing season. An equal number of Nepalese guides are helping them get to the top.
         Christopher Kulish also is survived by his mother, Betty Kulish, and a sister, Claudia. (AP)
NSD
NSD
05280411
NNNN
Last Updated : May 28, 2019, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.