ETV Bharat / international

श्रीलंका : जेल में कैदियों और पुलिस के बीच झड़प, आठ की मौत, 37 घायल - जेल में कैदियों और पुलिस के बीच झड़प

कोलंबो की एक जेल में कैदियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में आठ लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य घायल हो गए. जेल में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर कैदी किसी अन्य जेल में भेजने की मांग कर रहे थे. रविवार को कुछ कैदियों ने जेल से भागने की कोशिश की, इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गई.

clash-breaks-out-at-sri-lanka-prison
जेल में संघर्ष
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 4:32 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक जेल में रविवार को कैदियों और जेल अधिकारियों के बीच तब संघर्ष शुरू हो गया, जब कुछ कैदियों ने दरवाजे को बलपूर्वक खोलकर वहां से भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. इस झड़प में कम से कम आठ कैदियों की मौत हो गई और 37 अन्य घायल हो गए.

पुलिस प्रवक्ता अजीत रोहाना ने सोमवार को बताया कि कोलंबो से करीब 15 किमी दूर स्थित महारा जेल में कैदियों ने दंगा किया और हालात को काबू में करने के लिए जेल अधिकारियों को कदम उठाने पड़े.

दरअसल, श्रीलंका की क्षमता से अधिक भरी जेलों के कैदियों में कोरोना वायरस महामारी के मद्देजनर असंतोष बढ़ रहा है. जेलों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके कारण कई जेलों में कैदियों ने हाल के हफ्तों में प्रदर्शन किए हैं.

पढ़ें- कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच हांगकांग में बंद रहेंगे स्कूल

रोहाना ने बताया कि इस घटना में दो जेलर समेत कम से कम 37 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीक के रागामा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जेल अधिकारियों ने बताया कि कैदियों ने दंगा करते वक्त रसोईघर और रिकॉर्ड रूम में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि कैदी किसी अन्य जेल में भेजने की मांग कर रहे थे, क्योंकि महारा जेल में 175 कैदी कोविड-19 से पीड़ित हैं.

कोलंबो : श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक जेल में रविवार को कैदियों और जेल अधिकारियों के बीच तब संघर्ष शुरू हो गया, जब कुछ कैदियों ने दरवाजे को बलपूर्वक खोलकर वहां से भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. इस झड़प में कम से कम आठ कैदियों की मौत हो गई और 37 अन्य घायल हो गए.

पुलिस प्रवक्ता अजीत रोहाना ने सोमवार को बताया कि कोलंबो से करीब 15 किमी दूर स्थित महारा जेल में कैदियों ने दंगा किया और हालात को काबू में करने के लिए जेल अधिकारियों को कदम उठाने पड़े.

दरअसल, श्रीलंका की क्षमता से अधिक भरी जेलों के कैदियों में कोरोना वायरस महामारी के मद्देजनर असंतोष बढ़ रहा है. जेलों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके कारण कई जेलों में कैदियों ने हाल के हफ्तों में प्रदर्शन किए हैं.

पढ़ें- कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच हांगकांग में बंद रहेंगे स्कूल

रोहाना ने बताया कि इस घटना में दो जेलर समेत कम से कम 37 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीक के रागामा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जेल अधिकारियों ने बताया कि कैदियों ने दंगा करते वक्त रसोईघर और रिकॉर्ड रूम में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि कैदी किसी अन्य जेल में भेजने की मांग कर रहे थे, क्योंकि महारा जेल में 175 कैदी कोविड-19 से पीड़ित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.