तेहरान: (एएफपी) ईरान के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने अमेरिका की सेन्ट्रल इन्टेलिजेन्स एजेन्सी (CIA) के लिए जासूसी करने के आरोप में17 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए संदिग्घों में से कुछ लोगों को मौत की सजा दी गई है.
सीआईए के लिए जासूसी करने वाले गिरोह का पिछले महीने भांडाफोड़ किया गया था.
ईरान की राजधानी स्थित खुफिया मंत्रालय में में गुप्तचर रोधी विभाग महकमे के प्रमुख ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने सफलतापूर्वक सीआईए जासूसी नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है.
हालांकि पकड़े गए संदिग्धों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है.
पढ़ें- अमेरिका ने मार गिराया ईरान का ड्रोन: ट्रंप
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जानबूझकर देश के साथ गद्दारी की है, उन्हें न्यायपालिका के हवाले कर दिया गया है. जबकि कुछ लोगों को मौत की सजा दी गई है. इसके अलावा कुछ संदिग्धों को लंबे समय तक कारावास की सजा दी गई है.
गौरतलब है कि यह यह घोषणा ऐसे में समय हुई है जब अमेरिका-ईरान के बीच लगातार तनाव का माहौल बन हुआ है.
बता दें कि अमेरिका ने 2015 को हुए परमाणु समझौते से खुद को अलग कर लिया है तथा इस्लामी गणतंत्र पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं.