मनीला : मध्य फिलीपीन में क्रिसमस के दिन दूरदराज के गांवों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में भीषण तूफान फनफोन ने तबाही मचा दी. इस तबाही के चलते 28 लोगों की मौत हो गई वहीं 12 लोगों के लापता होने की खबर मिली है.
गौरतलब है कि इस तूफान के कारण हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा.
तूफान इतना भयानक था कि इससे इलोइलो प्रांत का तटीय शहर बाटाड घोस्ट टाउन में तब्दील हो गया. एक आपदा प्रतिक्रिया अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने मध्य फिलीपीन में 28 लोगों की मौत होने की पुष्टि की.
पढ़ें : हिंद महासागर में उठे इस साल सर्वाधिक चक्रवाती तूफान, टूटा 125 साल का रिकार्ड
मध्य क्षेत्र में 25,000 से अधिक लोग बंदरगाहों के पास फंसे हुए हैं.
मध्य फिलीपीन में इस तूफान के कारण लाखों लोगों के क्रिसमस के जश्न पर विराम लग गया.
पुलिस ने बताया कि एक के बाद एक कई द्वीप तूफान की चपेट में आते गए, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों को राहत शिविरों में ले जाया गया.