ETV Bharat / international

PAK के मूल हितों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा चीन, उपराष्ट्रपति ने किया आश्वस्त - सिल्क रोड

पाकिस्तान दौरे पर गए चीनी उपराष्ट्रपति ने पाक-चीन संबंधों पर बातचीत करते हुए कहा कि चीन हमेशा पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा. पीसीआई पर बात करते हुए वांग ने क्या कुछ कहा जानिये.....

पाक दौरे पर गए चीनी उपराष्ट्रपति वांग किशन
author img

By

Published : May 27, 2019, 8:37 PM IST

Updated : May 27, 2019, 11:17 PM IST

इस्लामाबादः चीनी उपराष्ट्रपति वांग किशहान अपने पाकिस्तान दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी तरह का कोई भी बदलाव हो लेकिन चीन हमेशा पाकिस्तान के मूल हितों के साथ खड़ा रहेगा.

वांग ने कहा है कि उन्होंने चीन पाक के सभी स्तर के संबंधों की अभिव्यक्ति के रूप में 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) का हवाला दिया है.

रविवार को वांग ने पाक-चीन संस्थान (पीसीआई) द्वारा आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया विकास और परिवर्तन के दौर से गुजर रही थी. उन्होंने उस स्थिति पर जोर दिया जो अलग अलग संस्कृति व विचारों के बीच पारंपरिक और गैर पारंपरिक चुनौतियों व संघर्षों से मुश्किल होती चली गई थी.

चीनी उपराष्ट्रपति वांग ने लाहौर में लिया दो कार्यक्रमों में हिस्सा (वीडियो सौजन्य ट्विटर @pid_gov)

वांग ने कहा, पाकिस्तान और चीन दोनों ने समानता और पारस्परिक लाभ के आधार पर बिल्कुल सही विकल्प बनाया है. उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदलाव होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, चीन हमेशा पाकिस्तान के मूल हितों के साथ खड़ा रहेगा.

वांग ने कहा, सिल्क रोड की भावना दोनों देशों को एक समान विरासत और इतिहास के साथ बांधती है. उन्होंने CPEC की सफलता की भी सराहना की और कहा कि परियोजना का दूसरा चरण पाक-चीन दोनों देशों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा.

आपको बता दें CPEC चीन के संसाधन-समृद्ध शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र को अरब सागर पर पाकिस्तान के रणनीतिक ग्वादर पोर्ट से जोड़ने वाली सड़कों, रेलवे और ऊर्जा परियोजनाओं का एक मिला-जुला नेटवर्क है. जो 2015 में लॉन्च च किया गया था.

पढ़ेंः दो दिनों के दौरे पर पाकिस्तान पहुंचे चीनी उपराष्ट्रपति, विदेश मंत्री ने किया स्वागत

वांग ने CPEC की सफलता के विषय में बात करते हुए कहा कि बीते पांच सालों में CPEC ने एक लंबा सफर तय किया है. CPEC तेजी से इंडस्ट्रियल पार्कों और आजीविका सहित नए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में फैल रहा है. उन्होंने कहा, चीन और पाकिस्तान दोनों रणनीतिक मामलों के साझीदार हैं.

वांग ने महत्वपूर्ण क्षणों में चीन के लिए पाकिस्तान के समर्थन को याद किया, और कहा कि चीन ने हमेशा प्रमुख हितों को ध्यान में रखते हुए पाक का समर्थन किया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर का जिक्र करते हुए कहा कि इतनी सारी चुनौतियों के चलते आगे बढ़ने का तरीका वैश्वीकरण, मुक्त व्यापार व लोगों का एक दूसरे के प्रति जुड़ाव है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि CPEC पाकिस्तान और चीन के बीच एक बाध्यकारी ताकत थी. बेल्ट एंड रोड फोरम के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की हाल की चीन यात्रा का हवाला देते हुए कुरैशी ने सीपीईसी की पाकिस्तान की प्रगति में योगदान के लिए प्रशंसा की.

इस्लामाबादः चीनी उपराष्ट्रपति वांग किशहान अपने पाकिस्तान दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी तरह का कोई भी बदलाव हो लेकिन चीन हमेशा पाकिस्तान के मूल हितों के साथ खड़ा रहेगा.

वांग ने कहा है कि उन्होंने चीन पाक के सभी स्तर के संबंधों की अभिव्यक्ति के रूप में 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) का हवाला दिया है.

रविवार को वांग ने पाक-चीन संस्थान (पीसीआई) द्वारा आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया विकास और परिवर्तन के दौर से गुजर रही थी. उन्होंने उस स्थिति पर जोर दिया जो अलग अलग संस्कृति व विचारों के बीच पारंपरिक और गैर पारंपरिक चुनौतियों व संघर्षों से मुश्किल होती चली गई थी.

चीनी उपराष्ट्रपति वांग ने लाहौर में लिया दो कार्यक्रमों में हिस्सा (वीडियो सौजन्य ट्विटर @pid_gov)

वांग ने कहा, पाकिस्तान और चीन दोनों ने समानता और पारस्परिक लाभ के आधार पर बिल्कुल सही विकल्प बनाया है. उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदलाव होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, चीन हमेशा पाकिस्तान के मूल हितों के साथ खड़ा रहेगा.

वांग ने कहा, सिल्क रोड की भावना दोनों देशों को एक समान विरासत और इतिहास के साथ बांधती है. उन्होंने CPEC की सफलता की भी सराहना की और कहा कि परियोजना का दूसरा चरण पाक-चीन दोनों देशों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा.

आपको बता दें CPEC चीन के संसाधन-समृद्ध शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र को अरब सागर पर पाकिस्तान के रणनीतिक ग्वादर पोर्ट से जोड़ने वाली सड़कों, रेलवे और ऊर्जा परियोजनाओं का एक मिला-जुला नेटवर्क है. जो 2015 में लॉन्च च किया गया था.

पढ़ेंः दो दिनों के दौरे पर पाकिस्तान पहुंचे चीनी उपराष्ट्रपति, विदेश मंत्री ने किया स्वागत

वांग ने CPEC की सफलता के विषय में बात करते हुए कहा कि बीते पांच सालों में CPEC ने एक लंबा सफर तय किया है. CPEC तेजी से इंडस्ट्रियल पार्कों और आजीविका सहित नए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में फैल रहा है. उन्होंने कहा, चीन और पाकिस्तान दोनों रणनीतिक मामलों के साझीदार हैं.

वांग ने महत्वपूर्ण क्षणों में चीन के लिए पाकिस्तान के समर्थन को याद किया, और कहा कि चीन ने हमेशा प्रमुख हितों को ध्यान में रखते हुए पाक का समर्थन किया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर का जिक्र करते हुए कहा कि इतनी सारी चुनौतियों के चलते आगे बढ़ने का तरीका वैश्वीकरण, मुक्त व्यापार व लोगों का एक दूसरे के प्रति जुड़ाव है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि CPEC पाकिस्तान और चीन के बीच एक बाध्यकारी ताकत थी. बेल्ट एंड रोड फोरम के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की हाल की चीन यात्रा का हवाला देते हुए कुरैशी ने सीपीईसी की पाकिस्तान की प्रगति में योगदान के लिए प्रशंसा की.

ZCZC
PRI ECO GEN INT
.ISLAMABAD FGN9
PAK-CHINA
China will always stand by Pakistan's 'core interests': Chinese Vice President
By Sajjad Hussain
         Islamabad, May 27 (PTI) China will always stand by Pakistan's "core interests" no matter how the international landscape changes, visiting Chinese Vice President Wang Qishan has said as he cited the USD 60 billion CPEC as the manifestation of their all-weather relationship.
         Addressing a meeting on Sunday organised by the Pakistan-China Institute (PCI), the senior Chinese leader said the world was passing through a time of major developments and transformation.
          The situation, he emphasised, had been further complicated by traditional and non-traditional challenges and conflict between opposing schools of thought and culture.
         "No matter how the international landscape changes, China will always stand by Pakistan's core interests, and both Pakistan and China have made the right choice based on equality and mutual benefit," Wang said.
         Wang, a member of the politburo of the ruling Communist Party of China, said that the spirit of the Silk Road binds the two countries together with a common heritage and history.
         He also appreciated the success of the China-Pakistan Economic Corridor (CPEC) and said that the second phase of the project would even bring more benefits for both Pakistan and China.
         The CPEC, launched in 2015, is a planned network of roads, railways and energy projects linking China's resource-rich Xinjiang Uyghur Autonomous Region with Pakistan's strategic Gwadar Port on the Arabian Sea.
         "The CPEC has come a long way over the past five years. The CPEC is rapidly extending to new priority areas including industrial parks and livelihoods," he said.
         The Chinese leader said that China and Pakistan were all-weather strategic partners. He recalled Pakistan's support for China at critical moments and said that his country always supported Pakistan to achieve core interests.
          He said that the CPEC was a manifestation of their collaborative relations.
         Wang also referred to the international situation and said that despite challenges, the way forward is globalisation, free trade and people-to-people connectivity.
         Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi said that the CPEC was a binding force between Pakistan and China.
         Citing the recent visit of Prime Minister Imran Khan to China for the Belt and Road Forum, he praised the CPEC for contributing to the progress of Pakistan. PTI SH
NSA
NSA
05271301
NNNN
Last Updated : May 27, 2019, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.