इस्लामाबादः चीनी उपराष्ट्रपति वांग किशहान अपने पाकिस्तान दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी तरह का कोई भी बदलाव हो लेकिन चीन हमेशा पाकिस्तान के मूल हितों के साथ खड़ा रहेगा.
वांग ने कहा है कि उन्होंने चीन पाक के सभी स्तर के संबंधों की अभिव्यक्ति के रूप में 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) का हवाला दिया है.
रविवार को वांग ने पाक-चीन संस्थान (पीसीआई) द्वारा आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया विकास और परिवर्तन के दौर से गुजर रही थी. उन्होंने उस स्थिति पर जोर दिया जो अलग अलग संस्कृति व विचारों के बीच पारंपरिक और गैर पारंपरिक चुनौतियों व संघर्षों से मुश्किल होती चली गई थी.
वांग ने कहा, पाकिस्तान और चीन दोनों ने समानता और पारस्परिक लाभ के आधार पर बिल्कुल सही विकल्प बनाया है. उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदलाव होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, चीन हमेशा पाकिस्तान के मूल हितों के साथ खड़ा रहेगा.
वांग ने कहा, सिल्क रोड की भावना दोनों देशों को एक समान विरासत और इतिहास के साथ बांधती है. उन्होंने CPEC की सफलता की भी सराहना की और कहा कि परियोजना का दूसरा चरण पाक-चीन दोनों देशों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा.
आपको बता दें CPEC चीन के संसाधन-समृद्ध शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र को अरब सागर पर पाकिस्तान के रणनीतिक ग्वादर पोर्ट से जोड़ने वाली सड़कों, रेलवे और ऊर्जा परियोजनाओं का एक मिला-जुला नेटवर्क है. जो 2015 में लॉन्च च किया गया था.
पढ़ेंः दो दिनों के दौरे पर पाकिस्तान पहुंचे चीनी उपराष्ट्रपति, विदेश मंत्री ने किया स्वागत
वांग ने CPEC की सफलता के विषय में बात करते हुए कहा कि बीते पांच सालों में CPEC ने एक लंबा सफर तय किया है. CPEC तेजी से इंडस्ट्रियल पार्कों और आजीविका सहित नए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में फैल रहा है. उन्होंने कहा, चीन और पाकिस्तान दोनों रणनीतिक मामलों के साझीदार हैं.
वांग ने महत्वपूर्ण क्षणों में चीन के लिए पाकिस्तान के समर्थन को याद किया, और कहा कि चीन ने हमेशा प्रमुख हितों को ध्यान में रखते हुए पाक का समर्थन किया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर का जिक्र करते हुए कहा कि इतनी सारी चुनौतियों के चलते आगे बढ़ने का तरीका वैश्वीकरण, मुक्त व्यापार व लोगों का एक दूसरे के प्रति जुड़ाव है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि CPEC पाकिस्तान और चीन के बीच एक बाध्यकारी ताकत थी. बेल्ट एंड रोड फोरम के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की हाल की चीन यात्रा का हवाला देते हुए कुरैशी ने सीपीईसी की पाकिस्तान की प्रगति में योगदान के लिए प्रशंसा की.