बीजिंग : चीन के दो प्रमुख कोविड-19 टीका निर्माताओं (covid-19 vaccine manufacturers) ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम ‘कोवैक्स’ (Covax) को 55 करोड़ खुराक प्रदान करने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य गरीब देशों और जरुरतमंद अन्य देशों को टीके प्रदान करना है.
कोवैक्स में अग्रणी भूमिका निभाने वाली टीका साझेदारी गावी ने घोषणा की कि वह अब से अक्टूबर के बीच सिनोफार्म (Sinopharm) और सिनोवैक (sinovac) से 11 करोड़ खुराक खरीदेगी. इसके अलावा, उसके पास 2022 के मध्य तक 44 करोड़ और खुराक खरीदने का विकल्प है.
पढ़ें : चीन ने SCS न्यायाधिकरण के फैसले को ‘रद्दी कागज’ बताया
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation-WHO) ने आपातकालीन उपयोग के लिए इन कंपनियों के टीकों को मंजूरी दे दी है. उनके टीकों का पहले से ही चीन और कई अन्य देशों में व्यापक स्तर पर उपयोग किया जा रहा है.
(पीटीआई-भाषा)